featured यूपी

PM मोदी के संबोधन के बाद सीएम योगी की दो बड़ी बैठकें, ले सकते है कई बड़े फैसले

उत्तर प्रदेश के सभी जिले अनलॉक, नई गाइड लाइन के साथ लॉकडाउन खत्म

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री आज दो महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। सीएम निजी विश्वविद्यालयों के संबंध में छह बजे बैठक करेंगे। दूसरी बैठक सीएम योगी सात बजे गृह विभाग के साथ करेंगे। सीएम योगी की यह बैठक 5KD होगी। पुलिस महकमें पर बैठक करेंगे सीएम योगी। सूत्रों की माने तो सीएम की बैठक के बाद तबादले भी हो सकते है।

पुलिस महकमें को लेकर चर्चा…

प्रदेश के कई जिले ऐसे भी है जहां पुलिस लाइंस नहीं है। ऐसे जनपदों में पुलिस लाइंस निर्माण और पीएसी बटालियन के लिए नए निर्माण केलिए सीएम निर्देश दे सकते है। जरूरी उपकरण और भवनों के खरीद के लिए भी निर्देश संभव है।

बैठक के बाद तबादले संभव?

सीएम योगी मीटिंग में कई जरूरी फैसले ले सकते है। सीएम की बैठक के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरना भी तय मानी जा रही है। खबरों के मुताबिक सीएम की बैठक के बाद कई तबालदले हो सकते है।

Related posts

”हेमा मालिनी रोज पीती हैं शराब अभी तक क्यों नहीं किया सुसाइड”

shipra saxena

Corona Vaccination: दूसरी डोज़ के लिए शनिवार आरक्षित

Shailendra Singh

JIO ला रहा है नए यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, इंस्टॉलेशन के साथ फ्री में मिलेगा इंटरनेट बॉक्स

Shailendra Singh