featured Mobile

इन उपायों से आसानी से बढ़ाएं फोन में इंटरनेट की स्पीड

इन 5 उपायों से आसानी से बढ़ाएं फोन में इंटरनेट की स्पीड

लखनऊ: मोबाइल फोन के इस आधुनिक युग में हम स्लो इंटरनेट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। आलम यह है कि अगर फोन की बैटरी कम हो जाए या इंटरनेट ना चले। ऐसी स्थिति में आदमी की सांसें उखड़ने लगती हैं। ऐसे दौर में खराब इंटरनेट से निपटने के लिए कुछ आसान उपाय हैं, जिससे इंटरनेट की स्पीड अच्छी हो जायेगी।

ऐसे बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड

इंटरनेट चाहिए आजकल सारा काम होता है। हम खाने से लेकर, पढ़ने तक सब कुछ इंटरनेट से करते हैं। इंटरनेट की लगातार खपत भी भारत में बढ़ रही है। ज्यादा यूजर होने के कारण स्पीड कम होने का भी खतरा बना रहता है। बाहरी कारणों से हटकर कुछ ऐसे कारण हैं, जो इंटरनेट की स्पीड को अंदर से धीमा कर देते हैं। इनसे निपटने के लिए हमें सावधान रहना होता है।

1. सबसे पहले यह जरूरी है कि बैकग्राउंड में चलने वाले सभी एप्लीकेशन बंद कर दिए जाएं। इससे उन में लगने वाला इंटरनेट बस जाता है और स्पीड पर भी प्रभाव पड़ता है।

2. Cache साफ करना भी हमारी जिम्मेदारी होती है, हम जितनी वेबसाइट पर जाते हैं। सबका अपना कुछ डाटा हमारे फोन में सेव होता रहता है। कई बार cache फुल हो जाने पर भी इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में समय-समय पर ऐसे जरूर क्लियर करते रहें।

3. बंद कर दे ऑटो अपडेट

फोन में बहुत सारे एप्लीकेशन होते हैं, जो अपने आप ही अपडेट होते रहते हैं। इनके लिए परमिशन की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में यह जरूरी है कि ऑटो अपडेट सिस्टम को बंद कर दिया जाए। जब आवश्यकता हो तो हम आसानी से कोई भी एप्लीकेशन मैनुअल में जाकर अपडेट कर सकते हैं।

4. APN सेटिंग भी जरूरी

कई बार Access Point Network यानी एपीएन सेटिंग सही ना होने पर भी धीमा इंटरनेट हमें मिलता है। इसीलिए यह जरूरी है कि हमेशा APN मैनुअली सेट किया जाए। जिससे डाटा स्पीड अपने आप एडजस्ट होती रहती है और इससे ज्यादा असर नहीं पड़ता।

Related posts

उत्तर कोरिया में सामने आया कोरोना का पहला मामला, प्रशासन ने बोर्डर पर लगाया लॉकडाउन

Rani Naqvi

Kumbh 2021: आज से शुरू हुआ दूसरा शाही स्नान, 13 अखाड़ों के संत लगा रहे डुबकी

Saurabh

23 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत

mahesh yadav