Breaking News featured यूपी

यूपी के दो और जिलों में लॉकडाउन से राहत, प्रदेश के 67 जिले हुए अनलॉक

लखनऊ: सीएम योगी के निर्दश पर यूपी में कोरोना लॉकडाउन से यूपी के दो और जिलों में राहत मिल गई । अब प्रशासन ने बुलंदशहर और बरेली में कोरोना से राहत दे दी है। सरकार ने एक गाइडलाइन के तहत लॉकडाउन को हटाने का फैसला लिया था। अब प्रदेश में 67 जिलों में कोरोना से राहत दे दी गई है। इन सभी जिलों में साप्तहिक बंदी और नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। प्रशासन ने गाइड लाइन तय की थी कि जिन जिलों में कोरोना के एक्टिस केसों की संख्या 600 से कम होगी।उन जिलों में कोरोना लॉकडाउन से राहत दी जाएगी। आज बुलंदशहर और बरेली में कोरोना के केस 600 से कम हुए। इन दोनों जिलों में शनिवार और रविवार को बंद के साथ बाकी पांच दिन लॉकडाउन से राहत दे दी गई है। उत्तर प्रदेश में अब 67 जिलों में कोरोना से राहत दे दी गई है। जिन जिलों में अभी लॉकडाउन जारी है वहां भी प्रशासन कोरोना मरीजों और अस्पतालों में लगातार प्रयासरत है। जल्द ही पूरे प्रदेश में लॉकडाउन से राहत मिलने उम्मीद है।

लखनऊ: सीएम योगी के निर्दश पर यूपी में कोरोना लॉकडाउन से यूपी के दो और जिलों में राहत मिल गई । अब प्रशासन ने बुलंदशहर और बरेली में कोरोना से राहत दे दी है। सरकार ने एक गाइडलाइन के तहत लॉकडाउन को हटाने का फैसला लिया था। अब प्रदेश में 67 जिलों में कोरोना से राहत दे दी गई है। इन सभी जिलों में साप्तहिक बंदी और नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

प्रशासन ने गाइड लाइन तय की थी कि जिन जिलों में कोरोना के एक्टिस केसों की संख्या 600 से कम होगी।उन जिलों में कोरोना लॉकडाउन से राहत दी जाएगी। आज बुलंदशहर और बरेली में कोरोना के केस 600 से कम हुए। इन दोनों जिलों में शनिवार और रविवार को बंद के साथ बाकी पांच दिन लॉकडाउन से राहत दे दी गई है।

उत्तर प्रदेश में अब 67 जिलों में कोरोना से राहत दे दी गई है। जिन जिलों में अभी लॉकडाउन जारी है वहां भी प्रशासन कोरोना मरीजों और अस्पतालों में लगातार प्रयासरत है। जल्द ही पूरे प्रदेश में लॉकडाउन से राहत मिलने उम्मीद है।

Related posts

करंट लगने से चाचा-भतीजी की मौत,एक झुलसा

Rani Naqvi

ताऊते तूफान का लखनऊ-मुंबई की विमान सेवा पर पड़ा असर

Shailendra Singh

विराट के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले फैन के खिलाफ दर्ज हुआ केस

mahesh yadav