featured खेल देश

विराट के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले फैन के खिलाफ दर्ज हुआ केस

f विराट के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले फैन के खिलाफ दर्ज हुआ केस

नई दिल्ली : जहां भारतीय गेंदबाज़ों ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन बेहतरीन खेल दिखाया, वहीं मैदान पर मौजूद दर्शक भी टीम इंडिया का खेल देख मैदान पर उमड़ पड़े. एक दर्शक ने विराट के करीब आकर उन्हें गला लगा लिया और उनके साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश करने लगा. हालांकि बाद में उस फैन को मैदान पर आने के लिए सज़ा भी भुगतनी पड़ी.

f विराट के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले फैन के खिलाफ दर्ज हुआ केस

मामला दर्ज किया गया

दूसरे क्रिकेट टेस्ट में कथित रूप से सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले फैन के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया. पुलिस इंस्पेक्टर पी वेंकटेश्वरलू ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कदापा जिले में रहने वाले 19 वर्षीय मोहम्मद खान के खिलाफ का गैर कानूनी रूप से प्रवेश करने का मामला दर्ज कराया गया जिसने सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के नजदीक जाने की कोशिश की थी.

कप्तान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की

यह घटना दूसरे टेस्ट के पहले दिन सुबह के सेशन में हुई. एक घंटे का खेल होने पर एक दर्शक ने बैरिकेड लांघकर विराट की तरफ तेज दौड़ लगायी और जोर से उन्हें गले लगा दिया. इसके बाद उसने कप्तान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की.

सुरक्षा घेरा तोड़कर फैन पहुंचा विराट के पास, फिर लगाया गले

विराट इस व्यक्ति से बचने की कोशिश करते रहे. बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गये. राजकोट में पहले टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसी घटना घटी थी जबकि दो दर्शक मैदान के अंदर घुस गये थे और उन्होंने कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी.

एक साल बाद विराट कोहली ने बताई अनुष्का शर्मा से शादी करने की वजह

विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Related posts

24 घंटे में देश में आए कोरोना के 46 हजार नए केस, जानें क्या है रिकवरी रेट

Trinath Mishra

रिलिज हुआ जयललिता पर बनी बायोपिक वेबसीरीज ‘क्विन’ का फर्स्ट लुक

Rani Naqvi

Mann Ki Baat: आज पीएम मोदी की मन की बात का 104वां एपिसोड, 11 बजे होगा प्रसारण

Rahul