featured उत्तराखंड

सीएम तीरथ ने सीएम आवास पर किया वृक्षारोपण, लोगों से की वृक्षारोपण की अपील

cm tirath सीएम तीरथ ने सीएम आवास पर किया वृक्षारोपण, लोगों से की वृक्षारोपण की अपील

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने जीएमएस रोड स्थित भागीरथीपुरम आवास पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जामुन का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि राज्य में स्थित समस्त गांवों और आस-पास के क्षेत्र में जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं, उन सबका अगले 01 साल में पुनर्जीवन किया जायेगा।

‘हर व्यक्ति एक-एक वृक्षारोपण करें’

सीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में जलवायु परिवर्ततन सम्बन्धी कार्यों को मुख्यधारा में लाने हेतु राज्य में क्लाईमेंट बजटिंग प्रारम्भ किया जायेगा। साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की कि हर व्यक्ति एक-एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। उन्होने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

‘इस साल की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली है। इकोसिस्टम रेस्टोरेशन के तहत पेड़ लगाकर एवं पर्यावरण की रक्षा कर हमें प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने और इकोसिस्टम पर बढ़ते दबाव को कम करने की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा।

Related posts

अचानक बीच सड़क पर उतरा प्लेन, मची अफरा-तफरी, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

जाट आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली के बाहरी मेट्रो स्टेशन रहेंगे ठप्प

kumari ashu

आगराः नकली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, लीपापोती में जुटा जिला प्रशासन

Shailendra Singh