featured यूपी

विश्व दिव्यांग दिवस पर इन क्षेत्रों में मिलेगा पुरस्कार, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

विश्व दिव्यांग दिवस पर इन क्षेत्रों में मिलेगा पुरस्कार, जानिए कैसे उठाएं लाभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों की जिंदगी को और बेहतर बनाने में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करती है। यह राज्य स्तरीय पुरस्कार विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिया जाता है। इस वर्ष भी चयन के लिए आमंत्रण स्वीकार किया जाने लगा है।

3 दिसंबर को है विश्व दिव्यांग दिवस

विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर को मनाया जाता है। इसी दौरान 12 अलग-अलग श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई तक खुली रहेगी। जिला कार्यालय पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। ऐसे सभी व्यक्ति या संस्था जिन्होंने दिव्यांगता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है, उनको राज्य की तरफ से सम्मानित किया जाता है। इसका फायदा उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होता है। आवेदन प्राप्त होने के बाद निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी जांच-पड़ताल की जाती है। इसके बाद उचित व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है।

₹25000 का पुरस्कार

सम्मानित होने वाले सभी व्यक्तियों को ₹25000 की धन राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी प्रारूप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। कुल 12 श्रेणियों में आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। जिनमें प्रेरणा स्रोत के लिए पुरस्कार, सुनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं प्लेसमेंट अधिकारी, दिव्यांगजन के लिए कार्यरत व्यक्ति या संस्था, दिव्यांगजन के लिए प्रेरणा स्रोत, जीवन बेहतर करने के लिए नवीन अनुसंधान करने पर, दिव्यांग जनों के लिए बेहतर माहौल पैदा करने वाले, दिव्यांग जनों के लिए सबसे बेहतर वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग जैसी कई श्रेणियां शामिल हैं।

Related posts

देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हैली सेवा शुरू, आनलाईन किया गया शुभारम्भ

Rani Naqvi

आम तो आम… गुठलियों के भी दाम, फायदें जानकार हो जायेंगे हैरान

Shailendra Singh

मनमानी फीस वसूली के मामले में हाईकोर्ट सख्त, 5 दिन में मांगा जवाब

Aditya Mishra