featured देश

कोरोना के इस वैरिएंट ने मचाई देश में तबाही, दूसरी लहर का भी जिम्मेदार

कोरोना के इस वैरिएंट ने मचाई देश में तबाही, दूसरी लहर का भी जिम्मेदार

लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में काफी तबाही मचाई। महाराष्‍ट्र हो चाहे उत्‍तर प्रदेश कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से कोई राज्‍य अछूता नहीं रहा है।

INSACOG-NCDC ने किया शोध

अब कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पाया जा चुका है। इसी बीच वैज्ञानिकों ने एक शोध के आधार पर बड़ा दावा किया है। उन्‍होंने कोविड की सेकेंड वेवके लिए ‘डेल्‍टा’ वैरिएंट को जिम्‍मेदार बताया है, जिसे अल्‍फा से ज्‍यादा संक्रामक माना जा रहा है। यह दावा INSACOG (भारत में जीनोम अनुक्रमण करने वाली प्रयोगशालाओं का संघ) व NCDC (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र) की ओर से अध्‍ययन के आधार पर किया गया है।

अल्फासे 50 फीसद ज्‍यादा संक्रामक

देश में ‘डेल्‍टा’ वैरिएंट को अध्‍ययन के आधार पर चिंता का विषय बताया गया है। इसके अब तक 12 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। शोध के मुताबिक, डेल्टा (B1.617.2) अल्फा (B.1.1.7) की तुलना में 50 प्रतिशत तेजी से फैलता है। चिंता का विषय तो यह है कि कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट से कोविड वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित होने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। वहीं, अल्फा वैरिएंट से कोरोना टीकाकरण के बाद खतरा नहीं के बराबर है।

इन राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा असर

देश में कोविड की सेकेंड वेव से स्‍पष्‍ट है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने सभी वैरिएंटों को पीछे छोड़ दिया है। वर्तमान समय में देश में कोरोना का सबसे प्रमुख वैरिएंट ‘डेल्टा’ ही है। इस वैरिएंट का सबसे ज्यादा असर महाराष्‍ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और तेलंगाना में देखने को मिला है।

Related posts

बढ़ सकती हैं रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें, एक्ट्रेस के खिलाफ आए दो लोग

Rahul

सपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने साधा पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना

piyush shukla

लखनऊः यूपी में डग्गामार बसों की एंट्री पर बंद, सीएम योगी ने दिया सख्त आदेश

Shailendra Singh