featured यूपी

लखनऊ में कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन, जानिए क्‍यों दी घेराव की चेतावनी  

लखनऊ में कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन, जानिए क्‍यों दी घेराव की चेतावनी  

लखनऊ: राजधानी स्थित जवाहर भवन और इंदिरा भवन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारी महासंघ में आक्रोश की स्थिति है।

जवाहर भवन व इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय और महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने गुरुवार को इसका विरोध जताया है। उन्‍होंने बताया कि, जवाहर भवन और इंदिरा भवन में सैकड़ों की संख्या में आउटसोर्सिंग कर्मी कार्यरत हैं। कई विभागों में कार्यरत इन कर्मियों को मार्च, अप्रैल व मई 2021 का वेतन नहीं मिला है, जिससे महासंघ ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।

इन विभागों में नहीं मिला वेतन

महासंघ की जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी, ग्राम्य विकास, खाद एवं रसद, मलेरिया, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, बाल विकास, चिकित्सा शिक्षा, ग्रामीण अभियंत्रण जैसे तमाम अन्य विभागों में वेतन ना मिलने से आउटसोर्सिंग कर्मियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।

घेराव की दी चेतावनी

कर्मचारी महासंघ ने दोनों भवनों के विभागाध्यक्षों से आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि, आउटसोर्सिंग कर्मियों को तुरंत वेतन दिया जाए अन्यथा महासंघ घेराव करेगा। वहीं, आज के प्रदर्शन में महामंत्री सुशील कुमार बच्चा, अमित खरे, अमित शुक्ला, आकिल सईद, बबलू, सुजीत आर्य सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।

Related posts

मेरठ में सामने आई पुलिस की गुंडई

Pradeep sharma

भारतीय नववर्ष के साथ नवरात्र का हुआ आगाज, नवसंवत्सर से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप

Aditya Mishra

SCO Meet: अगले महीने मिल सकते हैं पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

Nitin Gupta