featured देश

ममता बनर्जी ने केंद्र पर बोला हमला, CM पटनायक ने सभी सीएम को लिखा पत्र

CM MAMTA ममता बनर्जी ने केंद्र पर बोला हमला, CM पटनायक ने सभी सीएम को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। देश में किए जा रहे वैक्सीनेशन के बीच कोरोना वैक्सीन की किल्लत की खबरें कई राज्यों से आ रही हैं। जिसको लेकर अब ममता ने केंद्र से सवाल पूछा है। ममता ने कहा कि सरकार बहुत कुछ कहती है पर होता नहीं है। जो कहा है वो होना चाहिए। ये राज्यों को तो वैक्सीन नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे में दिसंबर तक पूरे देश को कैसे वैक्सीनेट करेंगे ?

केंद्र मुफ्त में दे वैक्सीन- ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि दिसंबर 2021 से पहले सभी लोगों को वैक्सीन लगाना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि ये आधारहीन बातें कर रहे हैं। केन्द्र राज्य सरकारों को वैक्सीन नहीं भेज रही है। उन्होने कहा कि ओडिशा और केरल के चीफ मिनिस्टर से मेरी बात हुई है। केंद्र सरकार को सभी राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन देना चाहिए। सभी लोग इस पर सहमत हैं।

CM पटनायक ने कई सीएम को लिखा पत्र

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने कोरोना की चुनौतियों के बीच केन्द्र के मध्यम से वैक्सीन की खरीददारी पर उनकी सहमति मांगी है। नवीन पटनायक ने कहा कि कुछ मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई और उन्होने अपने विचार साझा किए। कोई भी राज्य सुरक्षित नहीं है, जबतक वैक्सीनेशन को प्राथमिकता में लेकर उसपर युद्धस्तर से काम नहीं किया जाता।

Related posts

शादी से पहले चला पता, सोनम कपूर है इस गंभीर बीमारी से पीड़ित

mohini kushwaha

यातायात कांस्टेबल को नेता ने मारा थप्पड़, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाली हेंकड़ी

bharatkhabar

गुजरात से तस्करी कर लाई गई दो लड़कियों को दिल्ली पुलिस ने छुड़ाया

Neetu Rajbhar