Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य वायरल

यातायात कांस्टेबल को नेता ने मारा थप्पड़, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाली हेंकड़ी

bandhak crime robbery arrested यातायात कांस्टेबल को नेता ने मारा थप्पड़, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाली हेंकड़ी

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति की एक स्थानीय महिला नेता को एक यातायात कांस्टेबल को चप्पल से मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के परिवार के सदस्यों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया था जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कांस्टेबल ने कर ली थी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक टीआरएस के ‘मौला अली महिला संयुक्त कार्य समिति’ की अध्यक्ष और वार्ड सदस्य सैय्यद मोहमूदा बेगम को यातायात कांस्टेबल मोहम्मद मुजफ्फर को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ ही उनके पति और परिवार के तीन सदस्यों को भी बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि कांस्टेबल ने एक बाइक पर तीन लोगों को सवार देखकर यातायात नियमों के उल्लंघन का वीडियो बना लिया था। इस पर नाराज होकर बाइक सवार एक व्यक्ति ने उन्हें गाली दी और वहां से चला गया। इसके 15 मिनट बाद आरोपी अपने परिवार के सदस्यों बेगम और उनके पति के साथ आया और मुजफ्फर की पिटाई की। वहीं महिला नेता ने भी कांस्टेबल को चप्पल से मारा।

Related posts

क्यों मनाया जाता है बाबा चामलियाल मेला,क्यों हुआ रद्द ?

Rani Naqvi

मलेशिया में एंटी फेक न्यूज कानून, मीडिया की आजादी पर उठे सवाल

lucknow bureua

पीएम मोदी साल नए साल पर करेंगे आशा इंडिया के विजेताओं का ऐलान, लाइट हाउस प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

Aman Sharma