featured यूपी

पुलिस ने छुड़ाया बदमाशों के कब्जे से डॉक्टर सहित फिरौती के 40 लाख रुपए, ऐसे दिखाई बहादुरी

पुलिस ने छुड़ाया बदमाशों के कब्जे से डॉक्टर सहित फिरौती के 40 लाख रुपए, ऐसे दिखाई बहादुरी

चंदौलीः चहनिया के डॉ. अमरेश्वर मौर्य के अपहरण के बाद 40 लाख रुपए की फिरौती लेकर भाग रहे बदमाशों को यूपी पुलिस ने बुधवार सुबह घेर लिया। बिलारी डीह में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने की खबर हैं। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक सिपाही के भी गोली लगने से घायल होने की खबर है।

chandaulai 2 पुलिस ने छुड़ाया बदमाशों के कब्जे से डॉक्टर सहित फिरौती के 40 लाख रुपए, ऐसे दिखाई बहादुरी

बताया जा रहा है मुठभेड़ की घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारी डीह में हुई है। यूपी पुलिस ने बहादुरी के साथ बदमाशों के चंगुल से डॉक्टर को मुक्त तो कराया ही, साथ ही 40 लाख रुपए की फिरौती भी बरामद कर ली। बता दें कि रईया गांव के रहने वाले डॉक्टर अमरेश्वर की चहनिया बाजार स्थित क्लिनिक से घर जाते वक्त सोमवार देर शाम बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।

चंदौली में मुठभेड़ के बाद पुलिस की गाड़ी में लगी गोली

अपहरण की घटना के बाद पुलिस लगातार जिले की सीमाओं और शहर के भीतर चेकिंग कर रही थी। इस बीच मंगलवार देर रात सूचना मिली कि बदमाश फिरौती की रकम लेकर फरार होने वाले हैं। सूचना मिलने पर बबुरी, बलुआ, मुगलसराय और अलीनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया।

अस्पताल में चल रहा घायल बदमाश का इलाज

बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बदमाश कार से जा रहे थे, तभी अलीनगर के बिलारी डीह के पास पुलिस ने घेर लिया। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु हो गई। इस दौरान बदमाश राजीव के पैर में गोली लगी, जिसके बाद बदमाश थोड़ा सहम गए। मौके का फायदा उठाते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया।

इसी कार से भाग रहे थे बदमाश

Related posts

Republic Day Parade 2021 Live: राजपथ पर सैनाओं की परेड और बाॅर्डर पर किसानों की परेड, सुरक्षा कड़ी

Aman Sharma

हत्यारों का हुआ एनकाउंटर तो प्रियंका रेड्डी के पिता ने कही ये बात

Trinath Mishra

एबीवीपी ने किया निजी स्कूलों की फीस में बढ़ोतरी का विरोध

rituraj