Breaking News यूपी

मेगा वैक्सीनेशन में अधिकारियों का भी हो रहा टीकाकरण, जानिए पूरा शेड्यूल

मेगा वैक्सीनेशन में अधिकारियों का भी हो रहा टीकाकरण, जानिए पूरा शेड्यूल

लखनऊ: लखनऊ में मेगा वैक्सीनेशन कैंप के माध्यम से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम, इकाना स्टेडियम और छोटा इमामबाड़ा में यह सेंटर बनाए गए हैं। जहां भारी संख्या में लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अधिकारियों का टीकाकरण

बुधवार को लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कई अधिकारियों का वैक्सीनेशन होगा। जिसमें एडीएम, एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी जैसे अधिकारी शामिल होंगे। पिछले कई महीनों से सभी महामारी नियंत्रण में लगे हुए हैं, ऐसे में उनका टीकाकरण भी आवश्यक हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार का दिन अधिकारियों के टीकाकरण के लिए निर्धारित किया गया है।

18 वर्ष से ऊपर के लोगों का सभी जिलों में टीकाकरण

यूपी के सभी 75 जिलों में 1 जून से महा अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। भारी संख्या में लोग टीकाकरण कराएं, इसके लिए जागरूकता भी फैलाई जा रही है। वहीं अलग-अलग सेंटर पर आने वाले लोगों के लिए सभी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है। पेयजल, शौचालय और आने जाने के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। किसी भी इमरजेंसी वाली स्थिति से निपटने के लिए नजदीकी अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Related posts

भारतीय राज्यों-अमेरिकी निवेशकों की बातचीत से व्यापार बढ़ेगा: जेटली

bharatkhabar

रायबरेली में पूछ रहीं हैं प्रियंका: भाईयों मैं बनारस से चुनाव लड़ जाऊं क्या?

bharatkhabar

जब सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर अखिलेश ने लगाई फटकार

Pradeep sharma