featured देश

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा केंद्र सरकार को जगाइये

अयोध्‍या में राहुल गांधी के खिलाफ एक और प्रकीर्णवाद दर्ज, लगा ये आरोप

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। दरअसल कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण अभियान धीमा पड़ गया है। जिसको लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट एक बार फिर पीएम पर निशाना साधा।

राहुल ने लोगों से की अपील

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से मुफ्त वैक्सीन के लिए आवाज उठाने की अपील की। उन्होने लिखा कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे मजबूत सुरक्षा कवच सिर्फ वैक्सीन है। देश के जन-जन तक मुफ़्त टीकाकरण पहुंचाने के लिए आप भी आवाज उठाइये- केंद्र सरकार को जगाइये !

कल भी ट्वीट कर पूछे थे सवाल

बता दें कि राहुल गांधी कल भी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था। जिसमें उन्होने लिखा था कि ब्लैक फंगस महामारी के बारे में केंद्र सरकार कुछ बातों को स्पष्ट करे। 1. Amphotericin B दवाई की कमी के लिए क्या किया जा रहा है ? 2. मरीज को ये दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है ? 3. इलाज देने की बजाय मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है ?

21.85 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 21.85 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। जिसमें 17.34 करोड़ लोगों को पहली डोज जबकि 4.51 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

Related posts

पाकिस्तान के पेशावर से चुनाव लडेंगी शाहरुख खान की कजिन सिस्टर

rituraj

बाराबंकी में सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया, दर्दनाक मंजर देख कांपे लोग

Aditya Mishra

सहायक शिक्षक अभ्यार्थियों को मिला आश्वासन, सिर्फ 6 लोगों से करेंगे सतीश द्विवेदी मुलाकात

Shailendra Singh