featured यूपी वायरल वीडियो

जयमाला से पहले दुल्हन ने कर दी फायरिंग और फिर आ गई पुलिस…

Screenshot 12 जयमाला से पहले दुल्हन ने कर दी फायरिंग और फिर आ गई पुलिस...

हर्ष फायरिंग नाम तो आपने सुना ही होगा और आपने बहुत सी हर्ष फायरिंग की वीडियोज भी देखी होंगी और शायद आपने कभी असल में भी इसे देखा हो। लेकिन यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक दुल्हन ने ऐसी हरकत की, जिससे उसके साथ पूरा परिवार मुसीबत में पड़ गया।

दरअसल, दुल्हन ने जयमाला के स्टेज पर चढ़ने से पहले रिवॉल्वर से फायर कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यही नहीं वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आ गई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए दुल्हन और उसके चाचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

देखें ये वीडियो

 

दुल्हन अपनी शादी के दौरान होश खो बैठी। उसने कानून को ही अपने हाथ में ले लिया है। जिससे छोटी सी चूक होने पर खुशियां मातम में बदल सकती थी। दरअसल रविवार रात जयमाल के समय स्टेज पर चढ़ने से पहले महिला ने हर्ष फायरिंग कर दी। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मंगलवार को एसडीएम कोर्ट से रिहाई मिल गई। वहीं चाचा रिवाल्वर समेत फरार है। दरअसल लक्ष्मण का पुरवा गांव निवासी गिरिजाशंकर पांडेय की बेटी रूपा की बरात 30 मई को आई थी। जयमाल से पहले स्टेज पर चढ़ते समय रूपा ने चाचा रामबास पांडेय की लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया। यह घटनाक्रम मौजूद बरातियों ने मोबाइल में कैद कर लिया।

वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। दारोगा बलवंत सिहं की तहरीर पर पुलिस ने दुल्हन रूपा पांडेय, उसके पिता गिरिजाशंकर पांडेय और चाचा रामबास पांडेय के खिलाफ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन, आपदा प्रबंधन अधिनियम, शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। देर रात दबिश देकर गिरिजाशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया। वह शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया। हालांकि, मंगलवार को एसडीएम कोर्ट से को जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है। रिवाल्वर सीज कर लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी से बताया जाएगा।

Related posts

इस्तीफे के बाद टीआरएस प्रमुख का बयान कहा राहुल देश के सबसे बडे जोकर

mahesh yadav

हाईटेंशन लाइन से ताजिये में लगी अाग, 50 लोग झुलसे

mohini kushwaha

कंगना रनौत ने लौह पुरूष को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट में लिखा- जिस पर हमारा हक हो, उसे बेशर्मी से छीन लेना चाहिए

Trinath Mishra