यूपी

UP: एक दिन में 1500 से कम नए संक्रमित, जानिए कोरोना से मौतों का आंकड़ा

UP: एक दिन में 1500 से कम नए संक्रमित, जानिए कोरोना से मौतों का आंकड़ा

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के लगातार प्रयासों से कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में लगातार गिरावट आ रही है। मंगलवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1317 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 179 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 1317 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 5625 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 179 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

नोएडा-लखीमपुर खीरी में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, गौमतबुद्ध नगर (नोएडा) और लखीमपुर खीरी में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। नोएडा में 68 नए संक्रमित और लखीमपुर खीरी में 61 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में लखनऊ में सबसे ज्‍यादा 28 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर 19 मौतें लखीमपुर खीरी में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या गाजियाबाद में सर्वाधिक 695 रही, जबकि लखनऊ में 354 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गौतमबुद्ध नगर में 194, गोरखपुर में 231, सहारनपुर में 175, वाराणसी में 222 और कानपुर नगर में 72 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

गोरखपुर में भी 13 मौतें

इसके अलावा गोरखपुर में 44 नए संक्रमित मिले और 13 मौतें हुई हैं। अयोध्‍या में 39 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। मेरठ में 49 नए संक्रमित मिले और छह मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 55 नए केस मिले और चार की मौत हुई। कानपुर नगर (नोएडा) में 18 नए मामले मिले और आठ मरीजों की मौत हुई। वहीं, प्रयागराज में 32 नए मरीज मिले और सात मरीजों की मौत हुई।

Related posts

सीएम योगी ने की पहल, इन जिलों के 4 स्वास्थ्य केंद्रों को लिया गोद

Aditya Mishra

एलडीए अपने अधूरे अपार्टमेंट को तेजी से कराएगा पूरा, निर्देश जारी

Aditya Mishra

अधिकारी जनसमस्याओं का तत्काल करें समाधान: सुनील भराला

Trinath Mishra