Breaking News यूपी

सीएम योगी ने की पहल, इन जिलों के 4 स्वास्थ्य केंद्रों को लिया गोद

सीएम योगी ने की पहल, इन जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेकर दिया संदेश

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सभी सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से विशेष अपील की थी। इसमें स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेने की बात सीएम की तरफ से कही गई थी। कोरोना ने अन्य क्षेत्रों को भूल कर स्वास्थ्य विभाग पर ध्यान देने के लिए बाध्य कर दिया है। अब लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं पर सरकार, प्रशासन और राजनीतिक दल जोर दे रहे हैं।

सीएम ने गोद लिए चार स्वास्थ्य केंद्र

अपनी पहल को सकारात्मक बनाने के लिए सीएम योगी खुद आगे आए, उन्होंने चार स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों को आगे आने के लिए प्रेरित किया है। दो केंद्र गोरखपुर और एक-एक वाराणसी और अयोध्या से गोद लिए गए हैं। गोरखपुर का सीएचसी जंगल कौड़िया और सीएचसी चरगांवा सीएम ने गोद लिया है। इसके अतिरिक्त वाराणसी से सीएचसी हाथी बाजार और अयोध्या का सीएचसी मसौधा सीएम ने गोद लिया है।

बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधायें

गोद लिए हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अब सुविधाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए सीएमओ को जिम्मेदारी दी गई है। गोरखपुर के दोनों सीएचसी में 30-30 बेड उपलब्ध थे, जिनमें अब इमरजेंसी की सुविधा को भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों अस्पतालों में गुटबाजी और अव्यवस्था हावी थी, अब इससे भी निपटने में मदद मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में अभी भी कई ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी नहीं है। इसीलिए गोद लिए हुए सभी केंद्रों पर सफाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाई, बेड, पीपीई किट की व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा। यह जिम्मेदारी संबंधित सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारियों की होगी।

Related posts

देश के दस ऐतिहासिक स्थलों में अब आप रात नौ बजे तक जा सकेंगे, ये हैं उनके नाम

bharatkhabar

आईएनएक्स केस: कोर्ट में पेश हुए कार्ति, सीबीआई ने की रिमांड बढ़ाने की मांग

Vijay Shrer

थमी हिमाचल की उहा-पोह, जयराम ठाकुर होंगे 13 वें मुख्यमंत्री

piyush shukla