Breaking News यूपी

लखनऊ: बाजार खुलवाने के लिए राजनाथ से की अपील

30 05 2019 rajnath singh pic 19268931 13362414 लखनऊ: बाजार खुलवाने के लिए राजनाथ से की अपील

लखनऊ। कोरोना के कम हो रहे मामलों को लेकर यूपी में अनलॉक सिस्टम लागू कर दिया गया है। जिन जिलों में 600 से कम मामले हैं, वहां पर प्रतिबंधों में छूट दी गई है। इस नियम के अनुसार लखनऊ अभी छूट के दायरे में नहीं आया है।

इस बीच लखनऊ की बाजारों को खुलवाने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अपील की। साथ ही राजधानी के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और उनसे हस्तक्षेप की अपील की।

इतना ही नहीं आदर्श व्यापार मंडल ने रक्षा मंत्री से केंद्र सरकार से व्यापारियों के लिए वित्तीय पैकेज के लिए भी गुहार लगाई। उनका कहना है कि कोरोना के कारण व्यापारियों की कमर टूट गई है। इस वित्तीय पैकेज से काफी राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से फोन के माध्यम से बात की। उन्होंने राजधानी लखनऊ की बाजार को भी तुरंत खुलवाए जाने में सहयोग करने की गुहार लगाई।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने सांसद राजनाथ सिंह से कहा लखनऊ मे संक्रमित लोगों की संख्या  काफी कम हो गई है। क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से लखनऊ बड़ा है ऐसे में 600 एक्टिव केस का फार्मूला लखनऊ के लिए तर्कसंगत नहीं है।

उन्होंने उनको व्यापारियों की खराब आर्थिक स्थिति की भी जानकारी दी और हस्तक्षेप कर सहयोग की मांग की।  सांसद राजनाथ सिंह ने इस विषय पर वार्ता कर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि रक्षा मंत्री से केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय पैकेज  के लिए भी अनुरोध किया गया है। इस मुद्दे पर भी राजनाथ सिंह ने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है।

Related posts

यूपी आठवां मंत्रीमंडल विस्तारः गायत्री फिर बने मंत्री, पप्पू निषाद आउट

Rahul srivastava

मैनपुरी में गैंगरेप का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

Pradeep sharma

आजमगढ़ में निरहुआ का ऐलान, अखिलेश यादव को अभी भी मौका है मैदान छोड़ सकते हैं

bharatkhabar