Breaking News featured यूपी

यूपी आठवां मंत्रीमंडल विस्तारः गायत्री फिर बने मंत्री, पप्पू निषाद आउट

up cabinet यूपी आठवां मंत्रीमंडल विस्तारः गायत्री फिर बने मंत्री, पप्पू निषाद आउट

लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से चल रहे यूपी के सियासी उठापटक के बाद आखिरकार सोमवार को सपा सरकार का आठवां मंत्रीमंडल विस्तार हुआ, इनमें 10 लोगों ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। मंत्रिमंडल के आठवें विस्तार में गायत्री प्रसाद प्रजापति, शंखलाल मांझी, मनोज पांडेय, शिवकांत ओझा, रियाज अहमद, यासिर शाह, अभिषेक मिश्रा, जियादुद्दीन रिजवी, रविदास मेहरोत्रा और नरेंद्र वर्मा को शामिल किया गया है। सभा में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश, शिवपाल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री पप्पू निषाद को पार्टी से बर्खाश्त कर दिया है।

up-cabinet

आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में जातीय समीकरण को पार्टी में सबको एक साथ लेकर चलने को लेकर यह फैसला किया गया है, हालिया दिनोें में पार्टी में काफी उठापटक और नाराजगी का दौर चला था, जिसे सपा प्रमुख ने सबको मना कर शंात करवा दिया था। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा प्रदेश में ब्राहम्ण वोट बैंक पर ज्यादा जोर दे रही है, इसी के चलते पार्टी ने मंत्री मंडल विस्तार में तीन ब्राह्मण चेहरों को शामिल किया है। इसके अलावा विस्तार में जियाउद्दीन रिजवी, रियाज अहमद और यासिर शाह के रूप में तीन मुस्लिम और गायत्री प्रजापति, नरेंद्र वर्मा और शंखलाल मांझी के रूप में तीन ओबीसी चेहरों को शामिल किया गया है।

बर्खास्त मंत्रियों शिवकांत ओझा, मनोज पांडेय और गायत्री प्रजापति की मंत्रिमंडल में फिर से वापसी हो रही है।आपको याद दिला दें कि सियासी घमासान के बाद जब मामला शांत हुआ था तब सीएम अखिलेश यादव ने 17 सितंबर को राज्यपाल राम नाईक से मंत्रिमंडल विस्तार का अनुरोध किया था। इसके बाद राजभवन ने शपथग्रहण के लिए 26 सितंबर की तारीख तय की थी। गौरतलब है इससे पूर्व अखिलेश यादव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गायत्री प्रसाद प्रजापति और राजकिशोर सिंह को पद से बर्खास्त कर दिया था जिसके चलते पार्टी मे दो मत हो गए थे।

Related posts

मायावती को एक और झटका, पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने किया बसपा छोड़ने का ऐलान

bharatkhabar

मोक्षदा एकादशीः आज के दिन व्रत रखने से मिलता है मोक्ष, जानें कैसे करें पूजा-पाठ

mahesh yadav

Corona Impact: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी बोर्डों की परीक्षाएं स्‍थगित  

Shailendra Singh