featured यूपी

कोरोना से हुई कर्मचारियों की मौत के लिए उठी मांग, ATEWA ने किया ये बड़ा ऐलान

कोरोना से हुई कर्मचारियों की मौत के लिए उठी मांग, ATEWA ने किया ये बड़ा ऐलान

लखनऊः कोरोना काल में कई शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपनी जान गंवा दी है। अब इन दिवंगत शिक्षक कर्मचारियों के परिवार को न्याय दिलाने के लिए ATEWA ने एक पहल शुरु की है। 1 जून को #JusticeForEmployees ट्विटर पर ट्रेंड करवाकर कोरोनाकाल में दिवंगत शिक्षक व कर्मचारियों की बात सरकार तक पहुंचाई जायेगी।

इस दौरान सभी अपने-अपने घर या दफ्तरों से कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों को श्रद्धांजलि देंगे। अटेवा ने सरकार ने मांग करते हुए कहा है-

मृतक के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि दी जाए

परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे सरकार

परिवार को असाधारण पेंशन की व्यवस्था हो

उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था सरकार के द्वारा किया जाए

उसके ग्राम व मोहल्ले के नाम उस शहीद कोरोना योद्धा नाम पर किया जाए

प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने प्रदेश मंडल जिला व ब्लाक पदाधिकारियो की बैठक में  बताया कि हमारे बीच के हजारों साथी सरकार की हठधर्मिता और तानाशाही की वजह से काल के गाल में समा गए। ऐसे में सरकार का यह दायित्व बनता है कि सरकार उन शहीदों परिवार का पूरा ख्याल रखे।

उन्होंने बताया कि ट्विटर के माध्यम से हमारा संगठन उनके परिजनों के लिए सरकार से एक करोड़ की सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों की निशुल्क शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार ले एवं पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की जाएगी।

Related posts

भारतीय टीम से चौथे टी-20 में बड़ी उम्मीदें, क्या सीरीज में कर पायेंगे वापसी

Aditya Mishra

यूपी का चुनावी रण भाग-2

piyush shukla

MSME Day 2021: उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों ने दिए कई Suggestions, आप भी पढ़िये

Shailendra Singh