featured देश

CBSE-ICSE: बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका टाली, दो दिन में होगा अंतिम निर्णय

अब्दुल्ला आजम खान

सुप्रीम कोर्ट ने CBSE-ICSE 12वीं की परीक्षा को रद्द करने वाली याचिका को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सरकार दो दिन में परीक्षाओं पर अंतिम फैसला ले सकती है। इसलिए सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी गई है। केंद्र ने कोर्ट को दो दिन के अंदर अपना आखिरी फैसला अवगत कराए जाने की बात कही।

निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र- कोर्ट

कोर्ट ने कहा कि सरकार निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन अगर पिछले साल से कुछ अलग निर्णय लिया जाता है तो उसकी उचित वजह होनी चाहिए. एटॉर्नी जनरल ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन से पहले कुछ पेपर हो चुके थे, तब परिस्थिति अलग थी।

28 मई को भी हुई थी सुनवाई

इससे पहले 28 मई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि वो याचिका की कॉपी CBSE-ICSE के वकीलों को सौंपे ताकि वो जवाब दे सकें। बता दें याचिका में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति परीक्षा के आयोजन के हिसाब से ठीक नहीं है, लेकिन अगर परीक्षा को टाला गया तो परिणाम देर से आएंगे। इसका असर छात्रों की आगे की पढ़ाई पर पड़ेगा। इसलिए परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए।

चीफ जस्टिस को छात्रों ने लिखा था पत्र

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना को कुछ छात्रों ने पत्र लिखकर कर परीक्षाएं रुकवाने की मांग की थी। छात्रों ने पत्र में लिखा कि कोरोना के बीच CBSE की परीक्षाएं कराने के फैसले पर रोक लगाई जाए। साथ ही सरकार को इस संबंध में निर्देश दें कि वैकल्पिक असेसमेंट योजना उपलब्ध कराई जाए।

Related posts

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरू

Rani Naqvi

आज गोवर्धन पूजा, पढ़ें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

Hemant Jaiman

अफगानिस्तान: सरकार के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी, तालिबान ने जारी किया नया फरमान, प्रदर्शन करने से पहले लेनी होगी इजाजत

Rahul