featured यूपी

कैदियों को पैरोल दिए जाने के मामले पर यूपी डीजी जेल का बयान

कैदियों को पैरोल दिए जाने के मामले पर यूपी डीजी जेल का बयान

लखनऊ: जेल में बंद आरोपियों पर कोर्ट के आदेश पर यूपी डीजी जेल आनंद कुमार ने बयान दिया है। यूपी डीजी जेल आनंद कुमार ने बंदियों के द्वारा पैरोल ना लिए जाने की बात भी स्पष्ट की है। कोरोना संक्रमण के चलते कोर्ट ने आदेश दिया दिया था कि बंदियों को 60 दिन तक पैरोल पर छोड़ा जाए।

कोरोना संक्रमण के दौरान दी जा रही पैरोल

यूपी डीजी जेल आनंद कुमार के अनुसार अबतब 2152 बंदियों को जेल से पैरोल पर छोड़ा गया। कुछ बंदियों ने जेल से पैरोल लेने से इंकार कर दिया था। यूपी डीजी जेल ने इस बात का स्पष्टीकरण करते हुए बताया कुछ कैदियों ने कोरोना संक्रमण के चलते पैरोल लेने से मना किया था। कुछ बंदियों की सजा कम बची है इसी लिए वह पैरोल पर नहीं गए है।

कई बंदियों ने पैरोल से किया इंकार

यूपी की 9 जेलों में 21 बंदियों ने पैरोल पर जाने से मना कर दिया था। कुछ बंदियों की सजा पूरी होने वाली है इसी लिए पैरोल पर जाने से मना किया तो कुछ ने कोरोना संक्रमण में जेल में अपने को ज्यादा सुरक्षित समझा।

Related posts

फ्रांस के नीस में आतंकवादी हमला, 80 लोगों की मौत (वीडियो)

bharatkhabar

….इतना कमाते हैं गुजरात के अनपढ़ और स्कूली शिक्षा प्राप्त विधायक

Rani Naqvi

नए साल पर SBI सहित 5 बैंकों ने जनता को दिया तोहफा, घटाई ब्याज दरें

shipra saxena