featured Breaking News दुनिया

फ्रांस के नीस में आतंकवादी हमला, 80 लोगों की मौत (वीडियो)

France Attack फ्रांस के नीस में आतंकवादी हमला, 80 लोगों की मौत (वीडियो)

पेरिस। फ्रांस के नीस में बास्टिले डे के जश्न के दौरान गुरुवार रात को एक शख्स विस्फोटकों से लदे ट्रक को भीड़ में ले जा घुसा। इस घटना में 80 लोगों की मौत हो गई। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस ट्रक हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है।

France Attack

क्षेत्रीय अध्यक्ष क्रिस्टिन एस्ट्रोसी ने सीएनएन संबद्ध ‘बीएफएम-टीवी’ को बताया कि बास्टिले डे के दौरान आतिशबाजी देखने जुटे लोगों की भारी भीड़ के बीच ट्रक चालक विस्फोटकों से भरा ट्रक भीड़ में लेकर घुस गया और दो किलोमीटर तक लोगों को कुचलता चला गया।

सीएनएन ने फ्रांस के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पिएयरे हेनरी के हवाले से बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को मार गिराया है। पुलिस को ट्रक से बंदूकें, विस्फोटक और ग्रेनेड मिले हैं।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रक चालक ट्यूनीशिया मूल का 31 वर्षीय शख्स बताया जा रहा है। नीस ट्रक से फ्रांस-ट्यूनीशिया मूल के पहचान पत्र बरामद हुए हैं।

रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रक चालक ने भीड़ में ट्रक घुसाने से पहले पुलिस पर गोलियां भी चलाई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो में गोलियों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं। इस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पिएयरे हेनरी ने बताया कि गृह मंत्री बर्नार्ड कुछ ही घंटों में नीस पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी को बंधक नहीं बनाया गया है। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जारी बयान में कहा, “हम इस दुख की घड़ी में अपने पुराने साथी फ्रांस के साथ खड़े हैं।”

(आईएएनएस)

Related posts

जिलाधिकारी अजय दीप बने मोदी मिशन के वाहक

Breaking News

सेना प्रमुख को गुंडा कहने वाले संदीप दीक्षित ने मांगी माफी

Pradeep sharma

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में शीर्ष 200 में भारतीय संस्थानों के शामिल होने पर रमेश पोखरियाल निशंक ने दी बधाई

bharatkhabar