featured Breaking News देश

इस दुख की घड़ी में हम फ्रांस के साथ: पीएम मोदी

Modi Namaste इस दुख की घड़ी में हम फ्रांस के साथ: पीएम मोदी

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के नीस में हुए आतंकवादी हमले की शुक्रवार को निंदा की। मोदी ने कही कि भारत इस दुख की घड़ी में फ्रांस के साथ है। मोदी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा, “नीस में इस खौफनाक हमले से व्यथित हूं। मैं पागलपन से भरे इन हिंसक कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ है।”

मोदी ने कहा, “भारत हमारे फ्रांस के भाईयों और बहनों के दुख को साझा करता है और इस दुख की घड़ी में दृढ़ता से उनके साथ खड़ा है।”

गौरतलब है कि फ्रांस के नीस में गुरुवार रात को बास्टिले डे के जश्न के दौरान भारी संख्या में लोग आतिशबाजी देखने जुटे थे कि बड़ा ट्रक भीड़ में जा घुसा और लोगों को कुचलता चला गया। इस घटना में 80 लोगों की मौत हो गई।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस ट्रक हमले को ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया है। मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है। इस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 530 अंक उछला, निफ्टी 17 हजार के पार

Rahul

सेना ने LAC को पार नहीं किया, चीन ने की LAC पर फायरिंग: भारतीय सेना

Samar Khan

मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण में साइकिल से पहुंचे अर्जुन मेघवाल (वीडियो)

bharatkhabar