Uncategorized

कोविड ड्यूटी में शहीद कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देंगे फार्मासिस्ट

कोविड ड्यूटी में शहीद कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देंगे फार्मासिस्ट

लखनऊ: ऐसे कोरोना योध्या जो कोविड की ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुए और जान गंवाई, उन्हें 31 मई को इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

मंगलवार (31 मई) को 1:30 बजे सभी विधाओं के चिकित्सा संस्थानों, चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत शहीद कोरोना योध्याओं के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें याद किया जाएगा।

मुआवजे व आश्रितों के लिए नौकरी की मांग  

बात दें कि प्रदेशभर में सभी विधाओं के लगभग 40 कोरोना योद्धाओं ने ड्यूटी करते हुए संक्रमित होकर अपनी जान गवाई है। केजीएमयू, अन्य मेडिकल कॉलेज, पीजीआइ, लोहिया संस्थान, सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान, ई.एस.आइ, समाज कल्याण, कारागार, वेटेनरी, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी के समस्त चिकित्सालयों में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

lucknow news 1 कोविड ड्यूटी में शहीद कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देंगे फार्मासिस्ट

साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को पत्र भेजकर सभी शहीदों के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, आश्रितों को नौकरी, देयकों के भुगतान का अनुरोध भी किया जाएगा।

आम जनता से भी श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील

फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि, शहीदों की पुण्य आत्माओं को याद करने, उनकी शहादत को सलाम करने के लिए कार्यक्रम तय किया गया है। वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर एक दीप जलाया जाएगा और दो मिनट का मौन रहकर सभी की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी।

साथ ही सभी फार्मासिस्ट यह भी संकल्प लेंगे कि मृत राज्य कर्मियों के परिवार को आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार का सहयोग प्रदान करेंगे। हम आम जनता से भी अपील कर रहे हैं कि वे भी इस कार्यक्रम में भागीदार बनें और जहां हैं, वहां कोविड योद्धाओं को श्रद्धांजलि दें।

Related posts

उ0प्र0 भाजपा के नये अध्यक्ष बने स्वतंत्र देव सिंह , मिलीं अनेकों जिम्मेदारियां

bharatkhabar

यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, राज्यपाल का अभिभाषण जारी

Rani Naqvi

कश्मीर में आतंकी बनने की जिद ने युवाओं को कर दिया बर्बाद, दखें फिर 11 युवक हुए लापता

bharatkhabar