featured यूपी

महामारी में बेबस लोगों से लूट करने वाले निजी अस्पतालों पर एक्शन

Lucknow: Only so many patients found in 24 hours in the state

लखनऊ: कोरोना संक्रमण में लोगों को क्या कुछ नहीं करना पड़ा। हर कोई अपने बीमार मरीज को लेकर इधर से उधर भागता नजर आया। पता नहीं कितने लोगों ने इलाज के आभाव में दम तोड़ दिया। जिनकों इलाज मिला भी उनसे कुछ निजी अस्पतालों ने जमकर लूट की। अवैध वसूली और उगाही की जानकारी यूपी सरकार के पास पहुंची तो सरकार ने जांच करने के निर्देश दिए।

यूपी सरकार कराएगी जांच

कोरोना महामारी का प्रकोप प्रदेश में धीरे धीरे कम हो रहा है। ऐसे में यूपी सरकार का कहना है कि जिन निजी अस्पतालों ने बेबस और लाचार लोगों की मजबूरी का फायदा उठाया है उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

इलाज के बाद कच्ची रशीद देने का आरोप

सरकार को कुछ जगह जांच कराई जहां भुगतान के लिए मरीजों को कच्ची रशीद दी गई। सरकार का मानना है आपदा में इस तरह की कार्रशैली समाज के खिलाफ है। जिन निजी अस्पतालों के खिलाफ शिकायते मिली है उनकी जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जमकर हुई कालाबाजारी

पिछले महीने पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी कमी हुई थी। कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीनज-रेमडेसिविर की जमकर कालाबाजीर की गई। कई अस्पतालों ने बीमार लोगों से ज्यादा पैसे वसूले और उसकी रशीद भी कच्ची दी। लोगों ने इस बात की शिकायत यूपी सरकार से की, यूपी की योगी सरकार ने इन शिकायतों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए है।

Related posts

बिहार में बढ़ रही मौत की रफ्तार, 24 घंटे में आए 13,374 नए मामले

pratiyush chaubey

India Coronavirus: देश में मिले 18,930 नए कोरोना केस, 35 लोगों की मौत

Rahul

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केजेरीवाल पर कसा तंज, बताया “अजीब व्यक्ति”

Breaking News