featured बिहार

बिहार में बढ़ रही मौत की रफ्तार, 24 घंटे में आए 13,374 नए मामले

corona बिहार में बढ़ रही मौत की रफ्तार, 24 घंटे में आए 13,374 नए मामले

कोरोना का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बिहार में भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 13,374 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 84 लोगों की मौत हो गई। ताजा आकंड़ों के मुताबिक राज्य में हर घंटे 3 लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है। जिस कारण बिहार का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत पहुंच गया है।

राज्य में 98 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

बिहार में अबतक कोरोना से 2,391 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,41,375 लोग अबतक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 3,40,236 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके बाद भी एक्टिव मामलों की संख्या प्रदेश में 98,747 है। जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।

पटना समेत कई जिलों में आए केस

जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में सबसे ज्यादा 2207 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गया में 1133, बेगूसराय में 764, औरंगाबाद में 597, सारण में 589, पूर्णिया में 548, पश्चिमी चंपारण में 547, मुजफ्फरपुर में 490, भागलपुर में 454, नालंदा में 423, समस्तीपुर में 401, रोहतास में 349, सीवान में 348, कटिहार में 278, मधुबनी में 272, मुंगेर में 272, वैशाली में 220, बक्सर में 213, नवादा में 209, खगड़िया में 191, जहानाबाद में 168, सहरसा में 154, दरभंगा में 140 और सीतामढ़ी में 131 लोग संक्रमित मिले हैं।

मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा

देश के साथ-साथ राज्य में मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। एक हफ्ते से राज्य में हर दिन 60 के पार मौत हो रही हैं। वहीं कल 85 लोगों की मौत हुई तो 24 घंटे में ये आंकड़ा 84 पहुंच गया। जिसके बाद राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 2391 के पास पहुंच गया है।

Related posts

उरी सेक्टर के आर्मी ब्रिगेड मुख्यालय में घुसे 3 आतंकी, मुठभेड़ जारी

shipra saxena

बहनों ने अखिलेश को लिखा खून से खत, सीएम ने तुरंत भेजी मदद

bharatkhabar

श्रीदेवी की बेटियों ने लोगों को बनाया दीवाना, धड़क एक्टर के साथ ऐसे की मस्ती

mohini kushwaha