featured यूपी

अखिलेश ने ट्वीट कर सीएम योगी की मांग, कहा- बकाया बिलों पर लगने वाला ब्याज करें माफ

अखिलेश ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- ‘दिन है बचे चार’ अब जनता नहीं करेगी माफ

लखनऊ। कोरोना काल में प्रदेश में हुई बेड और ऑक्सीजन की किल्लतों पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख आखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार की खूब आलोचना की है। वहीं अब उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से अपील की है कि वह गृह-कर और जल-कर पर लगने वाले ब्याज अथवा जुर्माने की राशि माफ करें।

दरअसल, सपा प्रमुख ने सरकार से अपील करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, कोरोना से शहरों में जनता के रोज़गार, नौकरी व कारोबार पर जिस तरह आर्थिक मार पड़ी है, उसे देखते हुए भाजपा सरकार से आग्रह है कि वो गृह-कर व जल-कर के बिलों में किसी भी प्रकार के जुर्माने व बकाया पर ब्याज माफ़ करे। इससे तंगहाली के इस काल में निम्न व मध्यवर्ग को बहुत राहत मिलेगी।

बता दें, कि प्रदेश में लगे लॉकडाउन की वजह से काफी लोगों का रोजगार चला गया है। व्यापारियों की दुकाने बंद हैं। रोजमर्रा की कमाई करने वाले मजदूर और छोटे दुकान दार घरों में बैठे हैं। ऐसे में यदि सरकार बिल पर लगने वाला ब्याज या जुर्माना माफ करती है तो इस तंगहाली में निम्न व मध्यम वर्गीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Related posts

जिस मंदिर के बाहर मांगती थी भीख, उसी को दान कर दिए ढाई लाख रुपये

Breaking News

6 लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चों की होगी फीस माफ

Pradeep sharma

महापौर संयुक्ता भाटिया के इस फैसले से लखनऊ की जनता को मिली राहत  

Shailendra Singh