featured देश

दिल्ली: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1141 नए केस, सोमवार से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

corona virus 1619299579 दिल्ली: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1141 नए केस, सोमवार से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

नई दिल्ली: देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हालांकि अब थोड़ी राहत मिलने लगे हैं। पिछले 44 दिन बाद देश में सबसे कम केस दर्ज किए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना से जंग जीतती हुई दिख रही है। राजधानी में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महज 1141 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि 139 लोगों की मौत हो गई। राजधानी का संक्रमण दर 1.59 फीसदी रहा।

दिल्ली में धीमी पड़ी संक्रमण की रफ्तार

राजधानी में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले तीन दिनों से 1500 से कम केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना से 23 हजार 951 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुरवार को दिल्ली में 1,072 मामले सामने आए थे और 117 मरीजों की मौत हुई थी। अब दिल्ली की संक्रमण दर 1.53 फीसदी पहुंच गई है।

सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू

कोरोना के मामलों में कमी देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। राजधानी में सोमवार से एक सप्ताह के लिये फैक्टरियां दोबारा खोली जा सकेंगी और निर्माण कार्यों की बहाली को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा “इतनी सारी समस्याओं का सामना करने के बाद, हमने दूसरी लहर पर कुछ हद तक काबू पा लिया है। इसका यह मतलब नहीं है कि लड़ाई समाप्त हो गई है। फिलहाल के लिए स्थिति नियंत्रण में है।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘‘दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुए एक बैठक में यह फैसला लिया गया कि लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाएगा।प्रक्रिया में हमें निचले वर्ग – दिहाड़ी मजदूर, श्रमिकों, प्रवासी कामगारों का सबसे पहले ध्यान रखना होगा।”

Related posts

अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसले से पहले हुई कांग्रेस की बैठक

Rani Naqvi

अजमेर दरगाह ब्लास्ट मामले में 8 मार्च को कोर्ट सुनाएगी फैसला

shipra saxena

रमेश पोखरियाल की बेटी सेना में हुई भर्ती, पिता बोले- ‘गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं’

rituraj