Breaking News featured देश राज्य

रमेश पोखरियाल की बेटी सेना में हुई भर्ती, पिता बोले- ‘गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं’

ramesh pokhariyal रमेश पोखरियाल की बेटी सेना में हुई भर्ती, पिता बोले- 'गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं'

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल अपने एक पोस्ट को लकेर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहे हैं। इस पोस्ट में पोखरियाल अपनी बेटी को लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल रमेश पोखरियाल की बेटी ने उत्तराखंड की सैन्य परंपरा को जारी रखते हुए विधिवत तरीके से सेना में भर्ती हुई हैं। सांसद ने फेसबुक पर पोस्ट कर यह खुशखबरी शेयर की।

 

रमेश पोखरियाल ने पोस्‍ट में कहा है कि साथियों, मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आप सब से यह बात साझा करते हुए की मेरे पुत्री डॉ श्रेयशी निशंक ने उत्तराखण्ड की सैन्य परंपरा को जारी रखते हुए विधिवत रूप से सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में ज्‍वॉइन कर लिया है। मुझे खुशी है कि श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण कर सेना में जाकर देश की सेवा करने का निर्णय लिया।

 

उन्‍होंने आगे लिखा है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और हमारा फर्ज बनता हैं कि हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर शिक्षा दिलवाने का काम करें।

 

इस पोस्ट के बाद पोखरियाल की वॉल पर बधाईयों का तांता लग गया है।

 

गौरतलब है कि डॉ. श्रेयशी ने शनिवार को कमांडेंट और परिवारजनों की उपस्थिति में  सेना ज्वाइन की। इस कार्यक्रम का आयोजन मिलिट्री हॉस्पिटल के सबागार में किया गया था। इस मौके पर पिता रमेश पोखरियाल ने बेटी श्रेयशी को स्टार लगाकर कैप्टन के रुप में सम्मानित किया।

 

 

Related posts

महिला दारोगा की दबंगई का मामला, ग्रामीण महिलाओं को जड़े थप्पड़

Pradeep sharma

फिर से बढ़ने लगे पेट्रोल के दाम, हुई 30 पैसे तक की बढ़ोतरी

Ankit Tripathi

जाह्नवी कपूर ने कुछ इस अंदाज में पूरा किया सुई धागा चैलेंज, देखें वीडियो

mohini kushwaha