featured बिहार

बिहार: कोरोना संक्रमण दर में आई 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, रिकवरी रेट बढ़ा

कोरोना

सभी राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना की रफ्तार कमजोर पड़ती दिख रही है।

ये भी पढ़ें: ड्रॉ या टाई हुआ तो किसे मिलेगी ‘WTC’ की ट्रॉफी ?

इसके साथ ही संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रिकवरी रेट भी पहले के मुकाबले बढ़ रहा रहा। कहा जा रहा कि कोरोना चेन को तोड़ने में जो सफलता मिली है। वो नीतीश सरकार के लगाए लॉकडाउन के फैसले का परिणाम है।

संक्रमण दर में 13.60 फीसदी की गिरावट

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो 5 मई को प्रदेश में 95,248 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 14,836 नए मामले सामने आए थे। इस दिन संक्रमण दर 15.57 फीसदी दर्ज की गई थी। वहीं वर्तमान में संक्रमण दर 1.97 फीसदी दर्ज की गई। और इस तरह लॉकडाउन के बाद अभीतक कोरोना संक्रमण दर में 13.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

24 घंटे में 5,015 मरीज स्वस्थ

राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,568 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 5,015 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। और 98 संक्रमितों की मौत हुई। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 28,447 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 95 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है।

Related posts

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद इलाकों में भी प्रदर्शन

Rani Naqvi

लखनऊ में प्रदर्शनों का दौर जारी, फिर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंच रहे थे छात्र लेकिन…

Shailendra Singh

18 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul