featured यूपी

झूठ बोलकर दोस्त की शादी में जाना पड़ा भारी, सजा में लगानी होगी बिना रूके 5KM की दौड़

झूठ बोलकर दोस्त की शादी में जाना पड़ा भारी, सजा में लगानी होगी बिना रूके 5KM की दौड़

लखनऊ। लखनऊ पुलिस में शामिल तीन सिपाहियों के लिए झूठ बोलकर नियम तोड़ना भारी पड़ा है। तीनों बोलकर वाराणसी में दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे। झूठ सामने आने पर इन्हें अनोखी सजा दी गई है। अब इन्हें मैदान में पसीना बहाना होगा। तीनों को अनुशासनहीनता के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।

दरअसल, कांस्टेबल आशुतोष यादव, अनिल यादव और लक्ष्मी नारायण को सजा मिली है कि वह शुक्रवार से सुबह 6 बजे पुलिस लाइन में मौजूद रहेंगे। डीसीपी ईस्ट संजीव ने इन सिपाहियों को दौड़ लगाने का आदेश जारी किया है। बता दें कि ये तीनों सिपाही गोमतीनगर थाने में तैनात हैं।

जानकारी के मुताबिक उप आयुक्त पूर्वी की ओर से सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर को पत्र जारी किया गया। पत्र में तीनों कांस्टेबल को रिजर्व पुलिस लाइन में 28 मई की सुबह 6 बजे भेजने का आदेश दिया गया। इन तीनों सिपाहियों को 5-5 किलोमीटर की दौड़ बिना रुके लगानी पड़ेगी, जिसके बाद इनकी सजा पूरी मानी जायेगी।

Related posts

महिलाओं ने अखिलेश को राखी बांध सपा सरकार बनाने का लिया संकल्प

Aditya Mishra

हाईकोर्ट के आदेश के बाद कबाड़ी बाजार के कोठे पर कार्रवाई होगी शुरू

bharatkhabar

मध्यप्रदेश के पन्ना में बनेगा डायमंड पार्क, जानें क्या कुछ होगा ख़ास

Kalpana Chauhan