featured यूपी

UP मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज, सीएम योगी ने की राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात

UP मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज सीएम योगी ने की राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में चल रहे बड़े फेरबदल की सियासी हलचलों के बीच गुरुवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। राजभवन ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन इस भेंट के बाद सियासी सरगर्मियां एक बार फिर तेज हो गईं हैं।

जानकारी के मुताबिक मुलाकात में सीएम योगी ने राज्यपाल को कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उठाए जरूरी कदमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस समय उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार संभाल रही हैं। बीते 10 मई को आनंदीबेन पटेल भोपाल गईं थीं। 17 दिनों बाद उनकी लखनऊ वापसी हुई है।

वहीं पूरे प्रदेश भर के जिलों के दौरे पर निकले सीएम योगी शाम को लखनऊ पहुंचे, तो शाम सात बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की। हलांकि इस मुलाकात को दोनों के प्रवक्ताओं ने शिष्टाचार भेंट बताया है। मगर माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल में होने वाली बड़ी फेरबदल के मद्देनजर ये मुलाकात की गई है।

लगभग 40 मिनट की हुई मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने राज्यपाल को भगवान विष्णु और उनके अवतार की पुस्तक राज्यपाल को भेंट की।

Related posts

खाली नहीं बेड! कोरोना वायरस ने ढाया कहर, जानें किस देश में लगा फिर लाॅकडाउन

Trinath Mishra

लद्दाख सीमा तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर रहे अहम बैठक

Samar Khan

योगी सरकार के 4 साल में महिलाओं के प्रति कितने अपराध हुए कम, NCRB के आंकड़ों में हुआ खुलासा !

Rahul