featured यूपी

प्रधान जी ने कोरोना वार्ड से ली पद की शपथ, जानिए कहां का है मामला

प्रधान जी ने कोरोना वार्ड से ली पद की शपथ, जानिए कहां का है मामला

गोरखपुर: कोरोना महामारी के बीच पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया था। इसके बाद चुनाव प्रचार में कई उम्मीदवार और कार्यकर्ता भी संक्रमित हो गए। 25 और 26 मई को सभी जीते हुए उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण वर्चुअल तरीके से हो रहा था। इस दौरान एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने कोरोना वार्ड से ही शपथ से ही ली।

पिपराइच ब्लाक के ग्राम पंचायत बरईपुर का मामला

दरअसल ग्राम पंचायत बरईपुर के पंचायत चुनाव में सुरेश प्रसाद विजयी हुए। इन दिनों वह कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। मंगलवार को ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह हो रहा था, ऐसे में सुरेश प्रसाद संक्रमित होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो सके। बुधवार को अधिकारियों से बात करने के बाद कोरोना वार्ड से ही उनके शपथ ग्रहण की व्यवस्था कर दी गई। डीपीआरओ ने अस्पताल प्रशासन से अनुमति ली। इसके बाद बुधवार को सुरेश प्रसाद ने अस्पताल से ही ऑनलाइन शपथ ले ली।

50 फीसद से अधिक वोट पाकर जीते सुरेश प्रसाद

ग्राम पंचायत बरईपुर से जीतकर सुरेश प्रसाद ने अपनी दावेदारी साबित की। यह आरक्षित सीट है, जहां से 51 वर्षीय सुरेश प्रसाद ने 50% से अधिक वोट हासिल किए। शपथ लेने की तारीख निर्धारित होने से पहले ही वह संक्रमित हो गए और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। इन दिनों वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इन सबके बीच पंचायत चुनाव विभाग की तरफ से आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

शपथ ग्रहण 25 और 26 मई को आयोजित किया गया। इसके बाद 27 मई को समिति की पहली बैठक निर्धारित की गई। इन सबके अतिरिक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुई नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से 28 मई को संवाद करेंगे। यह वर्चुअल संवाद कोरोना महामारी से नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर होगा।

Related posts

महाराष्ट्र: अहमदनगर के जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, झुलसने से 10 मरीजों की मौत, कई मरीज घायल

Saurabh

सृजन घोटाले में भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी गिरफ्तार

Pradeep sharma

उत्तराखंड बना गाय को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य

mahesh yadav