featured देश बिहार

सृजन घोटाले में भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी गिरफ्तार

WE सृजन घोटाले में भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी गिरफ्तार

बिहार। बिहार में इन दिनों सृजन घोटाला खासा सुर्खियां बटौर रहा है। अब इस मामले में एक बड़ी गिरफ्तारी भी हो गई है। इस मामले में सुपौल के सहकारिता अधिकारी पंकज झा की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है। बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन शर्मा को भी पार्टी से बाहर का रास्ता इस मामले में दिखाया गया है। पंकज झा के बारे में बात की जाए तो वह साल 2007-14 तक भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक में मैनजिंग डायरेक्टर थे।

WE सृजन घोटाले में भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी गिरफ्तार

भागलपुर में सृजन घोटाले में 1 हजार करोड़ रुपए की बात सामने आई है। इस एनजीओ में महिलाओं को रोजगार दिया जाता था। महिलाओं को रोजगार देकर कपड़े, मसाले, साड़ियां, पापड़ आदि बनवाए जाते थे। लेकिन महिलाओं को रोजगार देने के बहाने यहां पर कई करोड़ रुपए का गबन किया जाता था। आपको बता दें कि नीतीश कुमार सरकार के दौरान सुशील मोदी के पास वित्त मंत्रालय था। ऐसे में आरजेडी सु्प्रीमो लालू यादव का आरोप है कि सुशील मोदी की नाक के नीचे सब कुछ होता रहा है। और सुशील मोदी ने इस घोटाले को अंजाम दिया है।

वही दूसरी तरफ इस मामले में संस्थापक मनोरमा देवी की भागलपुर जिले के कुछ नए तथा पुराने जिलाधिकारियों के साथ फोटों सामने आए हैं। फोटो सामने आने के बाद यह मुद्दा अब और भी ज्यादा गर्मा गया है। लेकिन पुलिस का इस संबंध में कहना है कि नेताओं के साथ फोटो होने से कुछ भी साबित नहीं होता है। यह तस्वीरें एनजीओ के कार्यालय में दिवारों पर टंगी हुई है। पुलिस का कहना है कि इस तस्वीरों को देखकर साफ हो जाता है कि मनोरमा देवी के राजनेताओं के साथ गहरे संबंध हैं। पुलिस का कहना है कि सृजन की सचिव बनी प्रिया तथा उनके पति के संबंध भी राजनेताओं के साथ अच्छे हैं। वही ऐसे फोटो सामने आने के बाद इस मामले में अब एक और नया मोड ले लिया है।

Related posts

क्या ‘जिहादी आर्मी’ बनाना है PAK का असली गेम प्लान?

shipra saxena

भारत एक बार फिर साबित हुआ सही, दाऊद के 6 पाकिस्‍तानी पते सही निकले

bharatkhabar

वीडियो वायरल: जवान को थप्पण मारने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi