featured यूपी

यूपी में कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन, अब इन्‍हें भी मिली छूट  

यूपी में कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन, अब इन्‍हें भी मिली छूट  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी है। इसी बीच सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।

प्रदेश सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, आंशिक लॉकडाउन में अब बैंकों के कर्मचारियों और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े कर्मचारियों को छूट रहेगी। वहीं, अन्‍य प्रतिबंध यथावत बरकरार रहेंगे।

आंशिक कोरोना कर्फ्यू काफी कारगर

राज्‍य में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आंशिक कोरोना कर्फ्यू काफी कारगर माना जा रहा है। इसी कारण से योगी सरकार लगातार इसे विस्तार दे रही है। आंशिक लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में चिकित्‍सा सुविधाएं, आवश्यक वस्तु, औद्योगिक गतिविधियां आदि यथावत जारी रहेंगी।

एसीएम होम ने जारी की नई गाइडलाइन

एसीएस होम (अपर मुख्‍य सचिव गृह) अवनीश कुमार अवस्‍थी ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि, 31 मई की सुबह सात बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान बैंकों के कर्मचारियों और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े कर्मचारियों को छूट रहेगी। साथ ही उनके कामकाज में भी किसी प्रकार की बाधा ना डाली जाए। इसके अलावा पिछले आदेशों में जारी की गई शर्तें यथावत रहेंगी।

Related posts

दावोस बैठक से पहले बोले पीएम, तेजी से आगे बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था

Breaking News

आतंक के निशाने पर अब भी है इंग्लैंड, थेरेसा मे ने हमले की कर दी थी घोषणा

Rani Naqvi

छोटे दलों को साथ मिलाकर झूठी पार्टी को हटाएंगे- शिवपाल यादव

Rani Naqvi