Breaking News featured उत्तराखंड वायरल

शादी के ठीक पहले हुआ दुल्हन को हुआ कोरोना, दूल्हे ने PPE किट में लिए 7 फेरे

Nainital Shadi PPE Kit 1 शादी के ठीक पहले हुआ दुल्हन को हुआ कोरोना, दूल्हे ने PPE किट में लिए 7 फेरे

नैनीताल। जरा सोचिए अगर शादी के ठीक पहले दूल्हे को पता चले की दुल्हन कोरोना पॉजिटिव है, तो वो क्या करेगा।

Nainital Shadi PPE Kit 1 शादी के ठीक पहले हुआ दुल्हन को हुआ कोरोना, दूल्हे ने PPE किट में लिए 7 फेरे

इस सवाल का जवाब है नैनीताल में हुई ये अनोखी शादी जिसे बाकायदा PPE किट पहनकर कोविड प्रोटोकॉल के साथ पूरा किया गया। दरअसल नैनीताल जिले के नाथुनगर ये मामला सामने आया है जहां कोरोना पॉजिटि दुल्हन और निगेटिव दूल्हे की शादी को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें: 1 जून से गूगल की ये सेवा हो रही है खत्म

कोटाबाग में ग्रामसभा नाथुनगर के रुड़की में एक व्यक्ति ने मंगलवार को होने वाली अपनी भतीजी की शादी के लिए पूरी तैयारियां कर रखी थीं। रिश्तेदारों और आसपास के परिचितों को निमंत्रण बांटे जा चुके थे। मगर शादी से पहले एहतियातन दुल्हन समेत पूरे परिवार की कोरोना जांच करवाई गई। सोमवार शाम आई रिपोर्ट में दुल्हन और उसकी छोटी बहन कोरोना पॉजिटिव आई।

PPE किट में लिए 7 फेरे

जानकारी के अनुसार यहां दुल्हन को शादी से ठीक एक दिन पहले अपने कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। ये खबर सुनते ही दुल्हन समेत पूरे परिवार के होश फाख्ता हो गए। शादी की तैयारियां थमने को थीं। ये खबर दूल्हे तक भी पहुंचानी थी। दूल्हे को जब इस बात का पता चला तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत दूल्हे समेत पीपीई किट में आई बारात की मौजूदगी सात फेरे समेत सभी रस्में पूरी हुईं। लेकिन आइसोलेट किए जाने के चलते दूल्हे समेत बारात बिना दुल्हन विदा करनी पड़ी।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम रही मौजूद

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम की मौजूदगी में शादी की सभी रस्में पूरी कराई गईं। इसके बाद बारात बिना दुल्हन दूल्हें समेत नैनीताल लौट गई। ब्लॉक में ऐसी पहली शादी की चर्चा मंगलवार को हर जुबान पर रही।

दुल्हन की नहीं हो सकी विदाई

पहले तो शादी की तारीख आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई, लेकिन तैयारियों को देखते हुए कोविड गाइडलाइन के साथ सात फेरे लेने का फैसला हुआ। कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए शादी की रस्में हुईं लेकिन दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी, क्योंकि कोरोना होने के कारण दुल्हन को आइसोलेट किया गया था। बताया जा रहा है कि आइसोलेशन की अवधि पूरी होने के बाद दुल्हन की विदाई कराई जाएगी।

Related posts

बजट में दाल से लेकर डेटा तक पर दिया गया ध्यान : पीएम मोदी

shipra saxena

राजस्थानः चार श्रेणियों में वितरित होंगे उद्योग रत्न पुरस्कार 23 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

mahesh yadav

आरजेडी ने कसा बीजेपी पर तंज, बताया मरा हुआ हाथी

Breaking News