Breaking News यूपी

लखनऊ में कम नहीं हो रहे ब्लैक फंगस के मामले, सामने आए 13 नए मरीज

लखनऊ में कम नहीं हो रहे ब्लैक फंगस के मामले, सामने आए 13 नए मरीज

लखनऊ: ब्लैक फंगस का खतरा लखनऊ में लगातार बना हुआ है। इसी का परिणाम है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 13 नए मरीज मिले हैं। राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 223 हो गई है।  ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी इसका असर हो रहा है।

25 लोगों की हो चुकी मौत

ब्लैक फंगस से 8 लोग पिछले 24 घंटे में मौत का शिकार हो गए। वहीं कुल मृतकों की संख्या 25 पहुंच चुकी है। कोरोना के बीच ब्लैक फंगस से निपटना बड़ी चुनौती है। इससे व्यवस्थाओं पर अतिरिक्त दबाव भी पड़ रहा है। अस्पताल में इलाज के लिए दवा और इंजेक्शन की भी कमी कई जगहों पर देखने को मिल रही है।

लखनऊ की नई प्रदेश के अन्य हिस्से प्रभावित

ब्लैक फंगस का खतरा सिर्फ लखनऊ ही नहीं प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। फर्रुखाबाद में भी 2 नए मरीजों में लक्षण पाया गया। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त वाराणसी में भी भारी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं।अकेले बीएचयू में ही 86 मरीज आए। जिनमें से सोमवार तक की जानकारी के अनुसार 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान समय में बीएचयू के अस्पताल में 75 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज यहां किया जा रहा है।

Related posts

…तो क्रिकेट में इस वजह से करती हैं मिताली शानदार प्रदर्शन

Breaking News

कानपुर के खूनी कांड पर पर योगी सरकार का सबसे बड़ा एक्शन..

Mamta Gautam

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Breaking News