Breaking News यूपी

सीएम योगी का गोरखपुर में दो दिवसीय दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम

सीएम योगी का गोरखपुर में दो दिवसीय दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार और बुधवार को गोरखपुर में रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। पिछले कई दिनों से सीएम योगी अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार को वह दोपहर 2:00 बजे के करीब गोरखपुर पहुंच सकते हैं।

एम्स सहित कई अस्पतालों का निरीक्षण

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ एम्स में 200 बेड के कोविड अस्पताल का जायजा लेंगे। इसके बाद जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करने की योजना है। यहीं 50 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू भी बनाया गया है, जिसका निरीक्षण सीएम करेंगे। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी बैठक होगी। हालांकि सीएम का कोई अधिकारी कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।

26 मई को गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर जाएंगे योगी

अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सुविधाओं का अलग-अलग क्षेत्रों में जायजा लेंगे। इस दौरान 26 मई को वह गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर में भी पहुंचेंगे, जहां कोविड अस्पताल बनाया गया है। इसे बोइंग कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है।

जहां 200 बेड उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही यहां ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जाने की योजना है। योगी आदित्यनाथ के पूरे कार्यक्रम की मौखिक सूचना है। अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Related posts

69000 शिक्षक भर्ती: आरक्षण की मांग लेकर सड़कों पर उतरे हजारों अभ्यर्थी

Shailendra Singh

पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करना बहुत मंहगा पड़ा

piyush shukla

जनता भूखमरी की कगार पर, सरकारी दावे हवा-हवाई: नरेश उत्तम

Aditya Mishra