featured यूपी

लखनऊ: सपा की महानगर इकाई ने तीमारदारों व गरीबों को बांटा भोजन

लखनऊ: सपा की महानगर इकाई ने तीमारदारों व गरीबों को बांटा भोजन

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण आंशिक लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में मरीजों के तीमारदारों, गरीब व असहाय लोगों को खाने की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आंशिक लॉकडाउन में खाने-पीने की दिक्कत को देखते हुए सोमवार को समाजवादी पार्टी लखनऊ की महानगर इकाई ने अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों, गरीब व असहाय लोगों को खाना वितरित किया है।

lucknow sapa 1 लखनऊ: सपा की महानगर इकाई ने तीमारदारों व गरीबों को बांटा भोजन

 

300 खाने के पैकेट बांटे

महानगर उपाध्यक्ष नवीन धवन बण्टी ने बताया कि, मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर और लोहिया अस्पताल में खाने के 300 पैकेट वितरण किए गए। साथ ही सभी लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया।

lucknow sapa लखनऊ: सपा की महानगर इकाई ने तीमारदारों व गरीबों को बांटा भोजन

 

उन्‍होंने बताया कि, भोजन वितरण के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लंच पैकेट पैक करके विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों को बांटा गया। भोजन वितरण के दौरान धीरज राजपूत, निशांत यादव, अजाज अहमद और केसरी खेड़ा वार्ड के पार्षद देवेंद्र सिंह ‘जीतू’ मौजूद रहे।

Related posts

देश के 45वें प्रमुख न्यायाधीश बनेंगे दीपक मिश्रा

Pradeep sharma

आज़ादी की गवाह है अल्मोड़ा की ऐतिहासिक जेल, आज मिटने की कगार पर है स्वतंत्रता सेनानियों की यादें!

Saurabh

किसानों की हड़ताल से मुम्बई समेत पूरे महाराष्ट्र में हाहाकार

piyush shukla