Breaking News यूपी

महापौर ने किया राशन कोटे की दुकान का निरीक्षण

WhatsApp Image 2021 05 24 at 17.59.23 1 महापौर ने किया राशन कोटे की दुकान का निरीक्षण
  • लाभार्थियों से की बात, जरूरमंदों को बांटे राशन, दवा और सैनिटाइजर मशीन

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार को राजधानी में राशन वितरण की जमीनी हकीकत परखने के लिए चौक वार्ड में कोटेदार शैलेन्द्र खन्ना की राशन की दुकान का निरीक्षण कर लाभार्थियो से वार्ता कर राशन का वितरण किया, एवं गेहूं चावल की गुणवत्ता जांच करते हुए कोटेदार से सवाल जवाब किये।

WhatsApp Image 2021 05 24 at 17.59.23 2 महापौर ने किया राशन कोटे की दुकान का निरीक्षण

इस दौरान महापौर संग कोविड निगरानी कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि वर्तमान समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इन दिनों फ्री राशन वितरण हो रहा है, जिसकी गुणवत्ता जांचने के लिए महापौर में निरीक्षण किया था।

WhatsApp Image 2021 05 24 at 17.59.23 3 महापौर ने किया राशन कोटे की दुकान का निरीक्षण

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने चौक काली जी बाजार नगर निगम कोविड निगरानी समिति के साथ जरूरमंदो को दवाई, राशन, सैनिटाइजेशन मशीन आदि का वितरण भी किया, महापौर ने नामित पार्षद अन्नू मिश्रा के संयोजन से जरूरतमंदों को दवाई एवं 80 किट राशन वितरण किया एवं कुछ सामाजिक संस्थाओं को सैनिटाइजर मशीन प्रदान की व चौक बाजार काली जी में आक्सीजन सिलेंडर की सेवा कर रहे सिविल डिफेंस के सुनील शुक्ला व पुनीत अग्रवाल को सहयोग करने का आश्वाशन भी दिय।

WhatsApp Image 2021 05 24 at 17.59.23 महापौर ने किया राशन कोटे की दुकान का निरीक्षण

महापौर संयुक्ता भाटिया संग पार्षद अन्नू मिश्रा, जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह, कर निरीक्षक अंदलीप ज़ेहरा, दिनेश उपासक, काके चोपड़ा, संदीप अग्रवाल, संजीव झिंगरन, सुरेंद्र साहू, संजीव जैन, ईशान अवस्थी, शिवम गुप्ता, गौरव गुप्ता, पंडित कृष्णा शंकर शर्मा, गौरव गुप्ता उपस्थित रहे।

Related posts

पन्नीरसेल्वम ने बैंकों को लिखा खत, AIADMK के खातों से लेन-देन पर रोक लगाने की मांग

kumari ashu

अयोध्या में दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने किए रामलला के दर्शन

mahesh yadav

हिंदू धर्म का नहीं किया अपमान, मैं खुुद एक हिंदू , जल्द राजनीति में रखुंगा कदम : हासन

Breaking News