featured देश

कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका टॉप पर, जानें भारत की स्थिति

कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका टॉप पर, जानें भारत की स्थिति

लखनऊ: कोरोना महामारी ने साल 2021 में भारत में जमकर तबाही मचाई। इस दौरान संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा तो बढ़ा ही, साथ ही भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई।

हाल ये रहा कि भारत कोरोना का एपिसेंटर बन गया। अगर वर्तमान स्थिति की बात करें तो अबतक भारत में करीब 3,03,751 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। कोरोना से मौतों के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। वहीं, पहले नंबर पर अमेरिका (604,087 मौतें) और दूसरे नंबर पर ब्राजील (449,185 मौतें) है।

देश में 27 लाख से ज्‍यादा सक्रिय केस

इसके अलावा अगर हम बात करें कोरोना मरीजों की संख्‍या के बारे में तो भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। देश में वर्तमान में कोरोना के 2,67,64,432 मामले हैं, जिनमें 2,37,23,702 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, भारत में वर्तमान में कोरोना के 27,20,716 सक्रिय मामले हैं।
आपको बता दें कि देश के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन या आंशिक कोरोना कर्फ्यू के कारण संक्रमण की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन मौतों के आंकड़े पर ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ रहा है। देश में पिछले 13 दिनों में 50 हज़ार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

बीते 24 घंटे में 4,454 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 3,02,544 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, बीते 24 घंटे में 4,454 मरीज कोरोना से जंग हार गए हैं।

Related posts

Aaj Ka Rashifal : राम नवमी के दिन इन राशियों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, जानें अपनी राशि का हाल

Rahul

अमेरिका ने भारत से न्यूमोनिया की दवाई लेने वाले अफसरों को किया बर्खास्त, गुणवत्ता से समझौता करने का लगाया आरोप

Shubham Gupta

सहारनपुर हिंसा को लेकर योगी का बड़ा एक्शन

piyush shukla