Breaking News यूपी

राजधानी में 24 घंटे के भीतर आए ब्लैक फंगस के 13 नए मरीज

लखनऊ में ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कमी, रेड क्रॉस सोसाइटी ने खड़े किए हाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस ने भी खूब तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे के अंदर लखनऊ में 13 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक मरीज की मौत भी हुई है। एक तरफ जहां कोरोना नियंत्रण में आ रहा है वही नई समस्या फिर सबके सामने आने लगी है।

कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 210

ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की बात करें तो अभी तक लखनऊ में 210 मरीज मिल चुके हैं। लखनऊ ही नहीं, कानपुर में भी इसका भारी असर देखने को मिल रहा है। यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थिति को नियंत्रण में बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।

ब्लैक फंगस से लखनऊ में कुल 16 मौतें

अब तक 210 मरीजों के साथ साथ 16 लोगों ने ब्लैक फंगस से लखनऊ में अपनी जान गवाई। बढ़ते मामलों के बीच इसके इंजेक्शन की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। नोएडा सेक्टर 62 से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह उपचार में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोरोना के मरीज अब हर दिन 5 हजार से नीचे आ रहे हैं। तीसरी लहर को रोकने के लिए लगातार सभी को अलर्ट रहने को कहा गया है। महामारी के बीच यूपी में आंशिक कर्फ्यू भी बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है।

Related posts

मेरठ के 2 छात्रों का दिल्ली में अपहरण, फिरौती के लिए 80 लाख की मांग

Rahul srivastava

बसपा सुप्रीमो के अखिलेश पर तेवर सख्त कहा-सपा को हराने के लिए चाहें देना पड़े बीजेपी को वोट

Trinath Mishra

कल्याण सिंह का देहावसान भारतीय समाज की अपूर्णीय क्षति : चंपतराय

Shailendra Singh