Breaking News featured यूपी

लखनऊ के MAYO अस्‍पताल पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्‍या है मामला

लखनऊ के MAYO अस्‍पताल पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्‍या है मामला

लखनऊ: राजधानी स्थित मेयो अस्‍पताल के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसीएमओ ने अस्‍पताल के खिलाफ यह एफआइआर गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि मरीज से ज्‍यादा वसूली की शिकायत मिलने पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने अस्‍पताल के खिलाफ जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद जांच टीम गठित की गई थी, जिसमें अस्पताल प्रबंधन की ओर से वसूली के आरोपों की पुष्टि हुई।

इन धाराओं में केस दर्ज

एसीएमओ (अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी) की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर गोमतीनगर थाने में अस्‍पताल के निदेशक, संचालक-प्रबंधक मेयो मेडिकल सेंटर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। एफआइआर में अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध महामारी अधिनियम, धोखाधड़ी, साजिश रचने और आपदा प्रबंधन की धाराएं शामिल हैं।

आपको बता दें कि, मेयो अस्पताल के खिलाफ शिकायत नेहा भट्ट ने की थी। इसके बाद एसडीएम सदर, एसीएमओ, उप मुख्य चिकित्साधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट के अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए थे। ज्ञात हो कि इससे पहले मैक्वेल, जेपी और देविना अस्पतालों पर भी मरीजों से ज्‍यादा वसूली के गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद इन सभी पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

Related posts

हाईकोर्ट ने चौथी बार निरस्त की याचिका, अब राम-रहीम को नहीं मिलेगा पैरोल

Trinath Mishra

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की भेंट, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Rahul

भारत और कोरिया गणराज्‍य के 2 मंत्रालयों के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए

mahesh yadav