featured राजस्थान

भाजपा के खिलाफ भरतपुर से वायरल हो रहा ये वीडियो, देखिए लगे कितने गंभीर आरोप

bharatpur भाजपा के खिलाफ भरतपुर से वायरल हो रहा ये वीडियो, देखिए लगे कितने गंभीर आरोप
राजेन्द्र शर्मा जती, संवाददाता, भरतपुर

भरतपुर के नगर निगम कांग्रेस के महापौर कोरोना महामारी पर देश के हालात पर नरेंद्र मोद , बीजेपी, और आरएसएस पर जमकर बरसे हुए कहा कि उनके झूठे राष्टवाद एवं हिदुत्वाद ने सभी को असहाय और भिखारी बना दिया है।

भरतपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर भरतपुर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार जाटव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में महापौर अभिजीत कुमार जाटव ने कहा कि जिन देशों की भारत मदद करता था आज देश उन्हीं से भीख मांग रहा है। 28 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री ने बयान दिया था कि देश ने कोविड महामारी पर प्रभावी नियत्रंण पा लिया है। 7 मार्च 2021 को चिकित्सा मंत्री ने बयान दिया था कि हम कोरोना महामारी के अन्तिम चरण में है। इसके बाद 30 मार्च 2021 को फिर दोहराया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है स्थिति नियंत्रण में है।

जब देश के प्रधानमंत्री, चिकित्सा मंत्री देश की जनता को आश्वस्त कर रहै हैं तो लोगों की लापरवाही में उनकी क्या गलती है। झूठे राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद ने सभी को असहाय और भिखारी बना दिया है। महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होने की बात कही जा रही है, लेकिन कभी एकजुटता के प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया गया। देश में मानव से मानव को लड़ाया गया है।

देश को जाति धर्म के नाम पर लड़ाया गया है। जबकि महामारी पर विजय पाकर ही मुक्ति पाई जा सकती है। अगस्त 2018 में केरल में बाढ आई थी। उस समय यूएई ने 700 करोड़ की सहायता का प्रस्ताव दिया था उसे सरकार ने ठुकरा दिया क्योंकि सरकार लैफ्ट फ्रन्ट को कमजोर देखना चाहती थी।

Related posts

चीन ने किया अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन, दो हेलिकॉप्टर लद्दाख के ट्रिग हाइट इलाके में घुसा

Rani Naqvi

रिलायंस ने भेजा कांग्रेस को कानूनी नोटिस कहा, जुबान पर लगाम दें कांग्रेसी नेता

mahesh yadav

UP News: सुप्रीमो मायावती ने भाजपा की जीत पर उठाए सवाल, कही ये बात

Rahul