featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना का प्रकोप हुआ कम, 24 घंटे में आए 5 हजार से कम केस

corona 4 उत्तराखंड: कोरोना का प्रकोप हुआ कम, 24 घंटे में आए 5 हजार से कम केस

देश के साथ-साथ अब उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले घट रहे हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 4496 नए मामले सामने आए, जबकि 188 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद कोरोना के कुल केस 2,87,286 पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 4,811 हो गया है। और सक्रिय मामलों की संख्या 78,802 है। जहां अबतक कोरोना से 1,98,530 लोग ठीक हो चुके हैं।

नए मरीजों से ज्यादा रिकवरी

राज्य में 24 घंटे में 5034 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जो 46 दिन बाद सही होने वाले मरीजों का आंकड़ा संक्रमितों से ज्यादा रहा। इससे पहले 30 मार्च को ऐसी स्थिति बनी थी जब 128 मामलों के सापेक्ष 147 लोग ठीक हुए थे। वहीं राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 69.11 फीसदी पर पहुंच गई है।

9 जिलों में कोरोना का आंतक

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी कोरोना फैल चुका है। हालात ये हैं कि राज्य में 9 पहाड़ी इलाके ऐसे हैं जहां मई के आधे महीनें में कोरोना से कई जानें चली गईं हैं। एक आंकडे के मुताबिक 15 मार्च 2020 को उत्तराखंड में पहला कोरोना केस सामने आया था। और तबसे 30 अप्रैल 2021 तक राज्य के 9 पहाड़ी जिलों में कोरोना से कुल 312 मौतें हुई। लेकिन 1 मई 2021 से 15 मई 2021 के बीच इन 9 जिलों में 331 मौतें हो चुकी है, जो एक चिंता का विषय है।

Related posts

परगवाल की राजपुरा पोस्ट पर तैनात बीएसएफ जवान ने की खुदकुशी

rituraj

वैलेंटाइन डे पर साइबर क्राइम का शिकार हो रहें कपल्स, जाने कैसे करें खुद को सुरक्षित

Neetu Rajbhar

गुरमीत राम रहीम सिंह की सजा पर, थोड़ी देर में हो सकता है फैसला

Kalpana Chauhan