Breaking News यूपी

राजस्व परिषद अध्यक्ष के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक

राजस्व परिषद अध्यक्ष के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। वह कोरोना संक्रमित थे।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस थे दीपक त्रिवेदी

दीपक त्रिवेदी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम आईएएस अधिकारियों में से एक थे, जिनका गुरुवार को निधन हो गया। उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी पीजीआई में भर्ती किया गया था। पिछले 1 हफ्ते से वह कोरोना से ग्रसित थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।

भाजपा के तीन विधायक की हो चुकी है मौत

इसके पहले कोरोना वायरस की चपेट में आने से औरैया, लखनऊ पश्चिम और नवाबगंज से भाजपा विधायक की मृत्यु हो गई। नवाबगंज के विधायक केसर सिंह गंगवार का बुधवार को निधन हो गया। उन्हें 19 अप्रैल को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

बीते कुछ दिनों से लगातार स्थिति बिगड़ रही है। इसके पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का भी बुधवार को ही संक्रमण से निधन हो गया।

Related posts

FWICE ने फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा की शूटिंग पर लगाई पाबंदी, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

Aman Sharma

शपथ लेते वक्त अपना नाम लेना भूले अठावले

bharatkhabar

गणतंत्र दिवस की परेड 2021: उत्तराखण्ड राज्य की तरफ से परेड में शामिल होगी ये झांकी

Aman Sharma