featured यूपी

कोरोना के डर से रिश्‍तेदारों ने फेरा मुंह, मुस्लिम समाज के लोगों ने दिया अर्थी को कंधा

कोरोना के डर से रिश्‍तेदारों ने फेरा मुंह, मुस्लिम समाज के लोगों ने दिया अर्थी को कंधा

मेरठ: कोरोना संकट के बीच मेरठ जिले में मानवता की मिसाल देखने को मिली है। यहां मुस्लिम धर्म के लोगों ने एक महिला की अर्थी को कंधा दिया है।

मेरठ में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकता की मिसाल पेश करते हुए एक हिंदू महिला के शव को कंधा दिया। उन्‍होंने महिला के शव को ऐसे समय में कंधा दिया, जब कोविड से मौत होने के डर से आस-पास के लोगों व रिश्‍तदारों ने मुंह फेर लिया।

परिवार-रिश्‍तेदार नहीं आए आगे

जानकारी के मुताबिक, जिले के हापुड़ स्टैंड पर स्थित रामनगर मोहल्ले में एक महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। ऐसे में उसके शव को कंधा देने कोई आगे नहीं आया तो महिला की अर्थी को मुस्लिम समाज के लोगों ने कंधा दिया।

मुस्लिम समाज के लोगों ने मदद को आगे आते हुए परिवार की सहायता की और हिंदू रीति-रिवाज से महिला का अंतिम संस्कार करवाया। महिला का अंतिम संस्कार सूरजकुंड शमशान घाट में किया गया। यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने पहुंचकर महिला की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी।

Related posts

बावनखेड़ी हत्‍याकांड: 12 साल के बेटे ने मां शबनम के लिए राष्‍ट्रपति से लगाई माफी की गुहार

Shailendra Singh

कोरोना रैपिड टेस्ट किट को लेकर चीन ने दी सफाई, कहां- गंभीर हालातों में करेंगे भारत की मदद

US Bureau

लैपटॉप-गैजेट्स के प्यार में आप हो रहे बीमार!

Shailendra Singh