featured यूपी

कोरोना काल में होम्‍योपैथिक दवा लेने वाले ध्‍यान से पढ़ लें ये खबर  

कोरोना काल में होम्‍योपैथिक दवा लेने वाले ध्‍यान से पढ़ लें ये खबर  

लखनऊ: कोरोना महामारी के संकट के बीच केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. अनुरुद्ध वर्मा ने लोगों से महत्‍वपूर्ण अपील की है। उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशिक्षित डॉक्‍टर्स की सलाह पर ही होम्योपैथिक दवाइयां लें।

डॉ. अनुरुद्ध वर्मा ने कहा है कि, आजकल यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप पर इस समय होने वाले रोगों के उपचार की अनेक होम्योपैथिक दवाइयां वायरल हो रही हैं और उन्हें प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है।

बिना डॉक्‍टर की सलाह के दवा लेना उचित नहीं

उन्होंने बताया कि, कोरोना संक्रमण के समय में उत्पन्न डर एवं दहशत में लोग बिना डॉक्‍टर्स की सलाह के स्वयं दवाइयां ले रही है, जो उचित तरीका नहीं है। इससे लाभ के बजाय नुकसान भी हो सकता है।

उन्होंने बताया कि, होम्योपैथी में डॉक्‍टर रोग की दशा, मरीज की उम्र, रोग की गंभीरता और जांच आदि लक्षणों के आधार पर अलग-अलग औषधि एवं उसकी खुराक, पोटेंसी एवं रेपीटेशन का निर्धारण किया जाता है। इसलिए होम्योपैथी में सबके लिए एक ही स्वास्थ्य समस्या के लिए एक ही सामान्य औषधि संभव नहीं है।

डॉ. अनुरुद्ध ने बताया कि, होम्योपैथी में कोरोना संक्रमण के दौरान रोगियों के लिए प्रभावकारी औषधियां उपलब्ध हैं। मगर, उनका पूरा लाभ डॉक्‍टर द्वारा मरीज के लक्षणों के आधार पर दी गई औषधि का प्रयोग करके ही मिल सकता है।

लोगों से की ये अपील

उन्होंने कहा कि, होम्‍योपैथिक दवाओं के विभिन्न प्‍लेटफॉर्म के प्रचार से लोगों के मन में अनेक भ्रांतियां पैदा हो रही हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना काल में अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए डॉक्‍टर्स की सलाह से सरल, कम ख़र्चीली, दुष्परिणामरहित, संपूर्ण निरोग प्रदान करने वाली होम्योपैथिक औषधियों के उपयोगी की अपील की है।

Related posts

महाशिवरात्रि पर ॐ नमः शिवाय के मंत्र से गूंजा कोना कोना, भक्तिमय हुई काशी

Aditya Mishra

बॉलीवुड सितारों व सांसदों के बीच फुटबाल मैच, ब्रैंड एम्बेसडर होंगे रामदेव

bharatkhabar

उरी आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ !

Rahul srivastava