Breaking News यूपी

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ले आई राहत, चार टैंकर पहुंचे लखनऊ

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ले आई राहत भरी ऑक्सीजन, चार टैंकर पहुंचे लखनऊ

लखनऊ: बोकारो स्टील प्लांट से लगातार ऑक्सीजन आने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश में भारी किल्लत के बीच ऑक्सीजन एक्सप्रेस चार टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची। यह दूसरा मौका है, जब बोकारो से ऑक्सीजन लखनऊ आया है।

सोमवार सुबह पहुंची चारबाग

चार बड़े लिक्विड ऑक्सीजन से भरे टैंकर लखनऊ के चारबाग स्टेशन सोमवार को पहुंचे। हर एक टैंकर में 15000 लीटर ऑक्सीजन भरा गया है। एक अंदाजे के अनुसार एक टैंकर ऑक्सीजन से लगभग 30000 मरीजों का भला होगा। इसे यूपी के अलग-अलग जनपदों में भेजा जाएगा। भारी किल्लत के बीच प्रदेश के लिए यह बड़े राहत की खबर है।

16 घंटे में पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

लोगों की जान बचाने के लिए रेलवे कर्मचारी और बोकारो स्टील प्लांट बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहा है। इसी का परिणाम रहा कि मात्र 16 घंटे के अंदर ही बोकारो से लखनऊ ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंच गई।

सुरक्षा के नजरिए से सभी टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। इससे लाइव ट्रैकिंग करके टैंकर का स्टेटस लखनऊ से देखा जा सकता था। लगातार लोक भवन से निगरानी की जा रही थी। किसी तरह की समस्या के लिए सभी को पहले से ही तैयार रहने के लिए कहा गया था।

Related posts

बाबा विश्वनाथ 151 किलो अबीर से खेलेंगे होली, 21 मार्च से शुरू होगी गौने की रस्में ! 

Saurabh

योगी सरकार ने राहुल को लखनऊ और लखीमपुर खीरी जाने की नहीं नहीं दी इजाजत

Neetu Rajbhar

योगी के मुख्यमंत्री बनते ही कत्लखानों पर ताले लगने शुरू

kumari ashu