featured देश

बंगाल: छठे चरण की वोटिंग जारी, 306 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

election chunav बंगाल: छठे चरण की वोटिंग जारी, 306 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

भारी कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। जिसमें 306 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।

मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें

मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के इंतजाम सख्त हैं। सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां लगाई गई हैं। इस फेज में सबकी नजर मतुआ समुदाय पर है जो नॉर्थ 24 परगना की 17, नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं।

दरअसल बंगाल की राजनीति में कहते हैं कि अगर आपको बंगाल की सत्ता में आना है तो उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले में जीत हासिल करनी होगी। बता दें दोनों जिलों में कुल मिलाकर 64 सीटें हैं। उत्तर 24 परगना में 33 और दक्षिण 24 परगना में 31 सीट हैं। वहीं छठे चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की 9-9 और पूर्व बर्द्धमान की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है।

बंगाल में पैर पसार रहा कोरोना

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 10,784 नए मामले सामने आए हैं, और 58 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या 6,88,956 हो चुकी है। और अबतक 6,14,750 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में 58 और मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 10,710 हो गया है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 63,496 है।

Related posts

सरकारी दफ्तरों में क्या ढूढ रही CBI, 25 शहरों में लगातार छापेमारी से अधिकारी सख्ते में

Trinath Mishra

राजस्थान के कोटा में 102 बच्चों की मौत पर आया सीएम गहलोत का बयान, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

कानपुर में 20 जुलाई को मेट्रो परियोजना का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

bharatkhabar